तेल उत्पादक देशों द्वारा कम उत्पादन करने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई है तेजी : प्रधान

By भाषा | Published: January 19, 2021 12:18 AM2021-01-19T00:18:43+5:302021-01-19T00:18:43+5:30

Petrol and diesel prices rise due to less production by oil producing countries: Prime | तेल उत्पादक देशों द्वारा कम उत्पादन करने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई है तेजी : प्रधान

तेल उत्पादक देशों द्वारा कम उत्पादन करने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई है तेजी : प्रधान

भोपाल, 18 जनवरी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान तेल उत्पादक देशों द्वारा कम उत्पादन करने के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं।

उन्होंने कहा कि कम उत्पादन से तेल की मांग एवं आपूर्ति में असंतुलन हो गया।

देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेल उत्पादक देशों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान उत्पादन बंद कर दिया या इसे कम कर दिया। मांग और आपूर्ति में इस असंतुलन के कारण ईंधन की कीमतों पर दबाव देखा गया।’’

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले कच्चे तेल की कीमतें 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, जो अब बढ़कर 54 से 55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के बढ़ने के कारण भारत में भी ईंधन की कीमतें बढ़ गईं।

प्रधान ने कहा, ‘‘हमारी मुख्य चुनौती यह है कि हमें अपनी जरूरत का 80 प्रतिशत कच्चे तेल का आयात करना पड़ता है और हमारी खपत भी बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol and diesel prices rise due to less production by oil producing countries: Prime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे