पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जारी, जानें 11 नवंबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2018 08:31 AM2018-11-11T08:31:16+5:302018-11-11T08:31:16+5:30

Petrol and Diesel rates today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 22 दिनों में पेट्रोल करीब पांच रुपये तथा डीजल करीब तीन रुपये सस्ता हुआ है। 

Petrol and diesel prices reduced in India, 10 November 2018 rates | पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जारी, जानें 11 नवंबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जारी, जानें 11 नवंबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल के दाम में नरमी जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम घटने से पिछले 22 दिनों में पेट्रोल करीब पांच रुपये तथा डीजल करीब तीन रुपये सस्ता हुआ है। तेल के दाम में कमी की गति इससे पहले अगस्त के मध्य से दो महीने में इसमें वृद्धि की गति से अधिक है। रविवार (11 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 16 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 77.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.46 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 83.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

शनिवार (10 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे और डीजल में 16 पैसे की कटौती की गई। इससे दिल्ली में पेट्रोल 77.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 83.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

भारत के अन्य शहरों का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


उल्लेखनीय है कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये लीटर तथा मुंबई में 91.34 रुपये लीटर पहुंच गया था। उस दिन डीजल दिल्ली में 75.45 रुपये लीटर तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर था। 

इससे पहले इन दोनों ईंधनों के दाम में 16 अगस्त से लगातार बढ़ते आ रहे थे। आंकड़ों के अनुसार 16 अगस्त से चार अक्टूबर के दौरान पेट्रोल 6.86 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 6.73 रुपये लीटर महंगा हुआ था।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा  और एएनआई से इनपुट्स लेकर

English summary :
Petrol and Diesel prices today in Delhi, Mumbai and Indian Metro cities on 11th November 2018. Petrol rates in Delhi Rs 77.73 per liter and Diesel rate is Rs 72.46 per liter. Similarly, Petrol Price in Mumbai is Rs 83.24 per liter and Diesel Price is 75.92 per liter.


Web Title: Petrol and diesel prices reduced in India, 10 November 2018 rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे