Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानिए अब तक कितने बढ़ चुके हैं दाम

By अमित कुमार | Published: June 27, 2021 02:32 PM2021-06-27T14:32:32+5:302021-06-27T14:32:32+5:30

Petrol Diesel Price: मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे महानगरों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है। इस समय मुंबई में पेट्रोल 104.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Petrol and diesel price today 27 June 2021 fuel rates changed check prices here | Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल, जानिए अब तक कितने बढ़ चुके हैं दाम

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsडीजल ओडिशा में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल चुका है।शनिवार को वाहन ईंधन कीमतों में चार मई से 30वीं बार बढ़ोतरी हुई है। 30 बार में पेट्रोल 7.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

Petrol Diesel Price: वाहन ईंधन कीमतों में एक और वृद्धि के बाद अब तमिलनाडु में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। हाल के समय में यह वाहन ईंधन कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि है। 

इससे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं तमिलनाडु एक और राज्य हो गया है जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निगल गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 98.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल 88.95 रुपये प्रति लीटर पर है। मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं। 

कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों....राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख के बाद तमिलनाडु के कई शहरों मसलन सलेम, वेल्लौर, कुडालोर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 99.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.23 रुपये प्रति लीटर है। सबसे अधिक इस्तेमाल वाला ईंधन डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ओडिशा में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल चुका है। 

जानिए किस शहर में कितने में मिल रहा है पेट्रोल-डीजल

शहर   पेट्रोल  डीजल
दिल्ली98.5288.95
रांची94.1393.88
बेंगलुरु101.8194.30
पटना100.5394.29
चंडीगढ़94.7588.59
लखनऊ95.6989.36
मुंबई104.6296.48
चेन्नै99.5593.51
कोलकाता98.3691.80
भोपाल106.7797.69

 

 

 

Web Title: Petrol and diesel price today 27 June 2021 fuel rates changed check prices here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे