रॉबर्ट वाड्रा के जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टली, ये रही बड़ी वजह

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2019 01:39 PM2019-12-05T13:39:51+5:302019-12-05T13:45:39+5:30

इससे पूर्व की सुनवाई में ईडी कहता रहा है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है।

petition of ED seeking cancellation of anticipatory bail granted to Robert Vadra adjourned for 23rd December | रॉबर्ट वाड्रा के जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टली, ये रही बड़ी वजह

रॉबर्ट वाड्रा के जमानत के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टली (फाइल फोटो)

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा के अग्रिम जमानत के खिलाफ ईडी ने दायर की है याचिकासंबंधित जज के गुरुवार को छुट्टी पर रहने के कारण इस मामले की सुनवाई को 23 दिसंबर के लिए टाला गया

प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के अग्रिम जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर के लिए टल गई है। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा सहित मनोज अरोड़ा को मिले अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका दायक की है। हालांकि, संबंधित जज के गुरुवार को छुट्टी पर रहने के कारण इस मामले की सुनवाई को दिल्ली की एक कोर्ट की ओर से फिलहाल टाल दिया गया। 


इससे पूर्व की सुनवाई में ईडी कहता रहा है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहता है क्योंकि धनशोधन मामले में ‘धन के लेन-देन की कड़ियों’ से कथित रूप से उनका सीधा संबंध है। वाड्रा पर लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की सम्पत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जांच की जा रही है। 

Web Title: petition of ED seeking cancellation of anticipatory bail granted to Robert Vadra adjourned for 23rd December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे