आगरा में कोविड- 19 टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

By भाषा | Published: April 12, 2021 08:29 PM2021-04-12T20:29:17+5:302021-04-12T20:29:17+5:30

Person gets worsened after getting Kovid-19 vaccine in Agra | आगरा में कोविड- 19 टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

आगरा में कोविड- 19 टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की हालत बिगड़ी, मौत

आगरा, 12 अप्रैल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले डौकी थाना क्षेत्र में सोमवार को टीका लगवाये जाने के बाद 65 वर्ष के व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजनों ने इसकी जानकारी दी ।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह (65) अपने गांव टीकतपुरा से डौकी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने गये थे, टीका लगवाने के बाद वह घर पहुंचे जहां देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राजेंद्र सिंह के परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी ।

सूचना मिलते ही थाना डौकी इंसपेक्टर अशोक कुमार मय घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मरने वाले बजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कुमार ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पता चलेगी कि उसकी मौत वैक्सीन से हुई या अन्य वजह से।

इस बीच, जिला प्रशासन ने बताया कि आगरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11602 हो गयी है, इनमें से 10669 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में 751 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Person gets worsened after getting Kovid-19 vaccine in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे