सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस जीप पर किया पथराव, इंटरनेट सेवा पर रोक

By भाषा | Published: February 23, 2020 08:33 PM2020-02-23T20:33:53+5:302020-02-23T20:33:53+5:30

संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस जीप पर पत्थर बरसाए। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन को बंद करनी पड़ी इंटरनेट सेवा।

People protesting against CAA pelted stones at police jeep internet service banned in aligarh | सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस जीप पर किया पथराव, इंटरनेट सेवा पर रोक

सीएए विरोधः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार शाम माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया

HighlightsCAA-NRC के विरोध में दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी बवालहिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार आधी रात तक इंटरनेट पर रोक लगा दी हैमामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के तुर्कमान गेट इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार आधी रात तक इंटरनेट पर रोक लगा दी है । प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस की जीप पर पथराव किया और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है । अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि तुर्कमान गेट इलाके में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस की एक जीप पर पथराव किया।

जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारियों द्वारा नजदीक के रविदास मंदिर में पथराव किए जाने की खबर को गलत बताते हुए सिंह ने कहा कि मंदिर में कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस जीप पर पथराव के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद आज आधी रात तक इंटरनेट पर पावंदी लगा दी गयी है। 

1000 लोगों को प्रशासन ने जारी किया था नोटिस

इससे पहले अलीगढ़ के दिल्ली गेट थानाक्षेत्र में ईदगाह के निकट अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 1,000 लोगों को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। धरना देने वालों में अधिकांश महिलाएं थीं। सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह ने कहा कि अगर सात दिन के भीतर उक्त लोगों का संतोषजनक जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रही सैकड़ों महिलाएं पिछले सप्ताह भर से धरने पर बैठी थी । इस धरने में उस समय अफरातफरी मच गई थी, जब एक आवारा सांड प्रदर्शनकारियों के बीच घुस आया जिससे 20 वर्षीय एक युवती घायल हो गई थी। वहां महिलाओं के साथ बच्चे भी थे । घटना में कुछ अन्य महिलाओं को मामूली चोट आई थी।

Web Title: People protesting against CAA pelted stones at police jeep internet service banned in aligarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे