अपने पास लूट का पैसा नहीं आने दें अमेठी के लोग: स्मृति ईरानी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 17, 2019 06:24 AM2019-04-17T06:24:02+5:302019-04-17T06:24:02+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतने के बाद यहां नहीं आने वाले लोग अब तक 'नोट बांटो, वोट लो' की राजनीति करते रहे

People of Amethi will not come to loot money: Irani | अपने पास लूट का पैसा नहीं आने दें अमेठी के लोग: स्मृति ईरानी

अपने पास लूट का पैसा नहीं आने दें अमेठी के लोग: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जीतने के बाद यहां नहीं आने वाले लोग अब तक 'नोट बांटो, वोट लो' की राजनीति करते रहे. ईरानी ने जगदीशपुर के बसंतपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''जीतने के बाद यहां ना आने वाले लोग अब तक 'नोट बांटो, वोट लो' की राजनीति करते रहे

लेकिन अब अमेठी जाग चुकी है और इस बार यह काम नहीं आएगा.'' उन्होंने अमेठी के लोगों का आह्वान किया कि वे सावधान रहें और अपने पास लूट का पैसा नहीं आने दें. मंत्री ने कहा, ''हमारे भाई नहीं हैं इसलिए माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी भी उनकी है.

गुजरात से सांसद हंू. वहां का भी काम देखती हूं. उसके बाद अमेठी के लिए भी समय निकालती हूं लेकिन यहां के लापता सांसद के पास अमेठी के लिए समय नहीं है.'' उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जो पार्टी सत्ता में आने का राग अलाप रही है, उसकी हकीकत यह है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है.

Web Title: People of Amethi will not come to loot money: Irani