महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हो रहे हैं बोर, लेकिन नहीं है कोई दूसरा रास्ता

By सुमित राय | Published: April 8, 2020 02:29 PM2020-04-08T14:29:48+5:302020-04-08T14:29:48+5:30

देश में महाराष्ट्र पहला राज्य है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमण के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

People are facing different types of issues at home, but there is no option to beat COVID-19, Maharashtra CM Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हो रहे हैं बोर, लेकिन नहीं है कोई दूसरा रास्ता

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि घर में रहकर लोग कई मुश्किल का सामना कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsउद्धव ठाकरे ने कहा कि वुहान में चीजें सामान्य हो रही है, मतलब समय के साथ चीजें बेहतर हो सकती हैं।उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस कारण हर कोई घरों में कैद होकर रह गया है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने ने लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा, 'मुझे समाचार चैनलों के माध्यम से दुनियाभर से खबर मिल रही है कि चीन के वुहान में चीजें सामान्य स्थिति में लौट आई हैं और प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। यह अच्छी खबर है। इसका मतलब समय के साथ चीजें बेहतर हो सकती हैं।'

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि लोग घर पर रहकर विभिन्न प्रकार के मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लोग बोर हो रहे हैं। लेकिन कोविड-19 को हराने के लिए घर पर रहने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं है।'

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है और अब तक राज्य में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। , जबकि 64 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 79 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक भी हुए है।

पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है और 149 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 401 लोगो ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब तक ठीक हो चुके हैं।

Web Title: People are facing different types of issues at home, but there is no option to beat COVID-19, Maharashtra CM Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे