गाजियाबाद में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू, 7 लोगों की मौत

By अनुराग आनंद | Published: July 5, 2020 05:10 PM2020-07-05T17:10:52+5:302020-07-05T17:46:47+5:30

गाजियाबाद में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच और आग पर काबू पाया।

Pencil bomb making factory fire in Ghaziabad, at least 7 killed | गाजियाबाद में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू, 7 लोगों की मौत

गाजियाबाद में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग (एएनआई फोटो)

Highlightsगाजियाबाद में पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है।मिल रही जानकारी के मुताबिक, कम से कम 7 लोगों की फैक्ट्री में आग लगने से मौत हुई है।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

नई दिल्ली: गाजियाबाद के मोदीनगर के ग्राम बरखवा में बर्थडे केक में लगने वाली पेंसिल बम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है।

बता दें कि पेंसिल बम बनने वाली इस फैक्ट्री में हुए धमाके से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के करीब रहने वाले लोगों ने जोरदार धमाका के बाद आग लगने की बात कही है।

इस घटना की सूचना आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल करते हुए आग पर काबू पाया है। 

सूत्रों की मानें तो आग की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत भी हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम पहुंची है। लेकिन, आग इससे पहले ही आग पूरी तरह से फैक्ट्री में फैल गया था और इस आग ने करीब आधे दर्जन से अधिक लोगों की जान ले ली है। 

इसके साथ ही करीब 4 घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में इस समय सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी खुद जिला मजिस्ट्रेट गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने दी है।

इससे पहले गाजियाबाद के गत्ते की फैक्ट्री में लगी थी आग-

बता दें कि इससे पहले इसी माह के 1 जुलाई (बुधवार) को गाजियाबाद में भीषण आग लगने की खबर थी। दरअसल , औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित एक गत्ते के गोदाम में बुधवार रात अचानक आग लग गई थी।

गाजियाबाद की आठ और नोएडा की दो दमकल की गाड़ियों ने देर रात तक आग बुझाने का काम जारी रहा था। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक गोदाम बंद था। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका था। जिस गोदाम में आग लगी थी वह साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में सौर ऊर्जा मार्ग पर कमल पैकर्स नाम से गोदाम है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा था कि गोदाम में पुराने गत्ते व कागज एकत्र कर लाए जाते हैं। इसके बाद उनको पैक कर रिसाइकिल के लिए कहीं और भेजा जाता है। गोदाम बंद था। ऐसे में रात के पौने 9 बजे कैसे आग लगी पता किया जा रहा है।

Web Title: Pencil bomb making factory fire in Ghaziabad, at least 7 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे