पेगासस जासूसी कांड : राजस्थान कांग्रेस का धरना व प्रदर्शन

By भाषा | Published: July 23, 2021 12:56 AM2021-07-23T00:56:59+5:302021-07-23T00:56:59+5:30

Pegasus espionage case: Rajasthan Congress's sit-in and demonstration | पेगासस जासूसी कांड : राजस्थान कांग्रेस का धरना व प्रदर्शन

पेगासस जासूसी कांड : राजस्थान कांग्रेस का धरना व प्रदर्शन

जयपुर, 22 जुलाई पेगासस जासूसी कांड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे और मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन का सांकेतिक घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। हालांकि इस धरने के दौरान विधायक गणेश घोघरा राज्यपाल, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए विपक्षी भाजपा के निशाने पर आ गए और पार्टी की ओर से उनके खिलाफ यहां एक थाने में शिकायत की गई है।

दरअसल कांग्रेस ने पेगासस जासूसी मामले में अपने प्रदर्शन के तहत सिविल लाइंस फाटक के पास धरना दिया व सभा की। इस अवसर पर आयोजित धरने में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित बड़ी संख्या में मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा का कहना है कि सभा में बोलते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ 'असंसदीय शब्दों' का इस्तेमाल किया। पार्टी की ओर से गणेश घोघरा द्वारा दिए कथित अमर्यादित बयान के खिलाफ आज अशोक नगर थाने में परिवाद के रूप में शिकायत दर्ज करवाई गई।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस की टिप्पणी बेहद निंदनीय, अमर्यादित व अलोकतांत्रिक है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर घोघरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कांग्रेस के धरने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उनमें से वे एक पर भी खरे नहीं उतरे। उन्होंने इस जासूसी कांड को संविधान में प्रदत्त निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया और गृहमंत्री शाह के इस्तीफे व मामले की न्यायिक जांच की मांग दोहराई।

इस अवसर पर राज्य सरकार में मंत्री ममता भूपेश, प्रतापसिंह खाचरियावास व सुखराम बिश्नोई तथा मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित अनेक विधायक मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pegasus espionage case: Rajasthan Congress's sit-in and demonstration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे