राजौरी हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती का भाजपा पर हमला, कहा- उन्हें फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: January 4, 2023 04:41 PM2023-01-04T16:41:56+5:302023-01-04T16:43:48+5:30

राजौरी आतंकी हत्या को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी थी. राजौरी में भी लोगों ने शिकायत की कि इसके लिए सेना जिम्मेदार है। सेना ने कहा जांच कराएंगे, रिपोर्ट कहां है?

PDP chief Mehbooba Mufti slams BJP over Rajouri terror killing | राजौरी हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती का भाजपा पर हमला, कहा- उन्हें फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं

राजौरी हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती का भाजपा पर हमला, कहा- उन्हें फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं

Highlightsराजौरी आतंकी हत्या को लेकर महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि भाजपा को फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं।उन्होंने कहा कि यह घटना क्यों हुई, इस सवाल की कोई जवाबदेही नहीं है?

श्रीनगर: राजौरी आतंकी हत्या को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा को फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं क्योंकि वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नैरेटिव चलाते हैं और कश्मीरियों को बदनाम करते हैं। यह घटना क्यों हुई, इस सवाल की कोई जवाबदेही नहीं है?"

मुफ्ती ने कहा, "इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी थी। राजौरी में भी लोगों ने शिकायत की कि इसके लिए सेना जिम्मेदार है। सेना ने कहा जांच कराएंगे, रिपोर्ट कहां है? लद्दाख भी हमारा हिस्सा है अगर वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है तो अच्छा है। उन्होंने धारा 370 को निरस्त करने के लिए कोई समिति नहीं बनाई फिर लद्दाख में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन का नाटक क्यों हो रहा है।"

बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले के गांव में रविवार शाम अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। तमाम राजनीतिक दलों ने राजौरी में हुई हत्याओं की निंदा की। यही नहीं, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दोहरे आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा चूक की गहन जांच करने के आदेश दिए हैं।

Web Title: PDP chief Mehbooba Mufti slams BJP over Rajouri terror killing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे