झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुमला के कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान

By भाषा | Published: October 20, 2021 12:04 AM2021-10-20T00:04:30+5:302021-10-20T00:04:30+5:30

Payment of outstanding salary of Gumla workers after Jharkhand government's intervention | झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुमला के कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान

झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद गुमला के कामगारों के बकाया वेतन का भुगतान

रांची, 19 अक्टूबर झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद मुंबई में एल एंड टी में काम कर रहे गुमला के 12 कुशल कामगारों का लगभग दो लाख रुपये का बकाया भुगतान कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्वी मुंबई (महाराष्ट्र) की एल एंड टी कंपनी में कार्यरत गुमला के 12 कुशल कामगारों को उनके बकाया वेतन का भुगतान कर दिया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने कामगारों को उनके 1,83,066 रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया है।

वेतन मिलने के बाद सभी कामगारों ने मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन, श्रम मन्त्री सत्यानंद भोक्ता और श्रम विभाग के अन्तर्गत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष के प्रति आभार प्रकट किया है।

ये सभी गुमला जिले के पालकोट प्रखंड स्थित बागेसेरा गांव से थे, जो फरवरी 2020 से कंपनी में काम कर रहे थे। सभी ने खूंटी के कल्याण गुरूकुल में प्रशिक्षण लिया था। मुंबई में इन कामगारों को लॉकडाउन के बाद से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया था, जिसके कारण इनके सामने खाने-पीने व रहने की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक आठ अक्तूबर 2021 को इन कामगारों ने राज्य प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया और अपनी समस्या बतायी। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियंत्रण कक्ष के प्रतिनिधि ने कामगारों के बकाया भुगतान के संबंध में एल एंड टी के प्रबंधक से बात की।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि ये कामगार अभी मुंबई में हैं और इसी कंपनी में काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Payment of outstanding salary of Gumla workers after Jharkhand government's intervention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे