पटनायक ने इच्छा बांध के शीघ्र निर्माण के लिए लिखा हेमंत सोरेन को पत्र

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:58 PM2020-11-21T18:58:53+5:302020-11-21T18:58:53+5:30

Patnaik writes to Hemant Soren for early construction of wish dam | पटनायक ने इच्छा बांध के शीघ्र निर्माण के लिए लिखा हेमंत सोरेन को पत्र

पटनायक ने इच्छा बांध के शीघ्र निर्माण के लिए लिखा हेमंत सोरेन को पत्र

भुवनेश्वर, 21 नवंबर ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इच्छा बांध परियोजना को शीघ्र पूरा करने के वास्ते झारखंड के अपने समकक्ष से सहयोग मांगा है ताकि दोनों राज्यों के किसानों का फायदा हो सके ।

पटनाक ने सोरेन से ओड़िशा में बाढ़ की मुश्किलें कम करने के लिए मानसून के दौरान चांडिल बाध में जलाशय की पूर्ण क्षमता (एफआरएल) तक पानी का भंडारण सुनिश्चित करने की भी अपील की।

सोरेन को लिखे पत्र में पटनायक ने कहा कि ओड़िशा की सुवर्ण रेखा सिंचाई परियोजना केवल तभी पूर्ण सिंचाई क्षमता का उपयोग कर पाएगी जब इच्छा बांध परियोजना झारखंड सरकार द्वारा पूरी कर ली जाए। इस पत्र की प्रति शनिवार को मीडिया को उपलब्ध करायी गयी।

पटनायक ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं यह जानकर खुश हूं कि झारखंड सरकार ने हाल ही इच्छा बांध निर्माण कार्य हाथ में लिया है। ओड़िशा सरकार इच्छा बांध निर्माण में पूरा सहयोग करेगी और बांध के खर्च में ओड़िशा के हिस्से का समय पर भुगतान भी करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik writes to Hemant Soren for early construction of wish dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे