पटनाः मुझसे कौन धोखा करेगा, खुद परिश्रम और ताकत से पहचान बनाई, आरसीपी सिंह बोले-मैं तो जमीन पर आ गया हूं...

By एस पी सिन्हा | Published: July 7, 2022 07:22 PM2022-07-07T19:22:37+5:302022-07-07T19:23:31+5:30

बिहार में सबसे बड़ी चुनौती है कि जितने हमारे छात्र हैं, अच्छा नेतृत्व मिलना चाहिए. किसानों की आमदनी में कैसे बढ़ोतरी हो? बिहार का कैसे अच्छा भविष्य हो, इसके लिए जरूरी है कि उन साथियों को ट्रेनिंग दी जाए.

Patna RCP Singh said I have come ground deceive me I have made my own identity with hard work and strength bihar jdu cm nitish kumar | पटनाः मुझसे कौन धोखा करेगा, खुद परिश्रम और ताकत से पहचान बनाई, आरसीपी सिंह बोले-मैं तो जमीन पर आ गया हूं...

पटना जन्मभूमि और हमलोगों की मातृभूमि है. हमारे जीतने कार्यकर्ता साथी एयरपोर्ट पर आए हैं, उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.

Highlightsमुझे 40 सालों का अनुभव है, मैं सबको प्रशिक्षित करूंगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं. संगठन में मेरी काफी पकड़ है. पंचायत स्तर तक लोगों से मेरा आत्मीय संबंध है.

पटनाः केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे कौन धोखा करेगा, मैंने खुद अपने परिश्रम और ताकत से अपनी पहचान बनाई है. सीधा आदमी हैं और हमेशा सीधा चलते हैं.

अभी गांव जा रहे हैं, फिलहाल अभी गांव में ही रहेंगे और कार्यकर्ता जहां-जहां बुलाएंगे वहां मौजूद रहूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी चुनौती ये है कि जितने हमारे छात्र हैं, उनको एक अच्छा नेतृत्व मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी में कैसे बढ़ोतरी हो? बिहार का कैसे अच्छा भविष्य हो, इसके लिए जरूरी है कि उन साथियों को ट्रेनिंग दी जाए.

मुझे 40 सालों का अनुभव है, मैं सबको प्रशिक्षित करूंगा. इसके साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं. संगठन में मेरी काफी पकड़ है. पंचायत स्तर तक लोगों से मेरा आत्मीय संबंध है. उन्होंने कहा कि पटना जन्मभूमि और हमलोगों की मातृभूमि है. हमारे जीतने कार्यकर्ता साथी एयरपोर्ट पर आए हैं, उनके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. जदयू को मजबूत बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सभी साथियों ने भी पार्टी के लिए मजबूती से काम किया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं तो जमीन पर आ गया हूं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को निकालना गलत कदम है. मैं सबसे मिलकर मामले पर चर्चा करूंगा. 

आरसीपी सिंह ने कहा कि जहां तक मेरी भूमिका की बात है तो 2010 में राज्यसभा का सदस्य बना. उसी समय पार्टी का महासचिव भी बनाया गया. आगे चलकर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना. बीच में पार्टी का महासचिव संगठन भी रहा. पिछले एक साल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कृपा से देश में केंन्द्रीय मंत्री भी रहा. मैंने संगठन और सरकार में अपने दायित्व को निर्वहन किया है.

भाजपा में शामिल होने के अफवाह पर आरसीपी ने कहा कि मीडिया के लोग सामान्य कट्सी को किस तरह से रख दिए यह सभी ने देखा. विभागीय कार्य को लेकर मैं तिरुपति गया हुआ था. एक जुलाई की रात को हैदराबाद पहुंचा था. एयरपोर्ट पर जब उतरा तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुझे सम्मानित किया.

सम्मानित किए जाने की बात को मीडिया ने भाजपा में शामिल होने की खबर चला दी. वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत पर उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि लालूजी जल्द से जल्द स्वस्थ हों.

Web Title: Patna RCP Singh said I have come ground deceive me I have made my own identity with hard work and strength bihar jdu cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे