लोजपा में जारी कब्जे की लड़ाईः पारस गुट के नेता ने चिराग पासवान के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, बताया जान पर खतरा

By एस पी सिन्हा | Published: August 25, 2021 08:41 PM2021-08-25T20:41:38+5:302021-08-25T20:42:52+5:30

पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने आज पटना के शास्त्री नगर थाने में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

patna LJP Fight leader of Paras filed an FIR against Chirag Paswan told that there is a threat to his life | लोजपा में जारी कब्जे की लड़ाईः पारस गुट के नेता ने चिराग पासवान के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी, बताया जान पर खतरा

पारस खेमे ने उन्हें प्रधान महासचिव का पद दे रखा है. केशव सिंह ने जो लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Highlightsकेशव सिंह ने चिराग पासवान से जान को खतरा बताया है. मोबाइल फोन नंबर के धारक पर जान से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.लोजपा छोड़कर जदयू और फिर रातों-रात भाजपा का दामन थामने वाले केशव सिंह अब पारस खेमे के साथ हैं.

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) में जारी कब्जे की लड़ाई अब थाने तक जा पहुंची है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के खेमे के बीच टकराव इस कदर बढ़ा हुआ है कि पारस खेमे के नेता केशव सिंह ने आज पटना के शास्त्री नगर थाने में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

केशव सिंह ने चिराग पासवान से जान को खतरा बताया है. बताया जाता है कि केशव सिंह ने शास्त्री नगर थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसमें चिराग पासवान और उनके सहयोगी सौरभ पांडे के अलावा प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू, अमर आजाद और एक मोबाइल फोन नंबर के धारक पर जान से खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

कभी लोजपा छोड़कर जदयू और फिर रातों-रात भाजपा का दामन थामने वाले केशव सिंह अब पारस खेमे के साथ हैं. पारस खेमे ने उन्हें प्रधान महासचिव का पद दे रखा है. केशव सिंह ने जो लिखित शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक उनके मोबाइल फोन पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर तकरीबन आधा दर्जन बार एक नंबर से कॉल आया.

कॉल करने वाले ने लगातार उन्हें धमकी दी. बुधवार को दोपहर उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से पांच बार काल करके धमकी दी गई. उन्होंने बताया कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन पर कहा गया कि तुम चिराग पासवान के खिलाफ बयान देकर पशुपति पारस के कार्यक्रम को सफल बनाते हो..अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पार्टी में टूट की मुझे मुख्य वजह मानते हैं. मेरे जान पहचान के लोगों ने पहले ही उनसे सावाधान रहने के लिए कहा था. 

Web Title: patna LJP Fight leader of Paras filed an FIR against Chirag Paswan told that there is a threat to his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे