शशि थरूर फिर बड़ी मुसीबत में, PM मोदी पर की गई इस टिप्पणी पर कोर्ट ने लिया संज्ञान में

By रामदीप मिश्रा | Published: November 16, 2018 03:26 PM2018-11-16T15:26:02+5:302018-11-16T15:26:02+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'बिच्छू' वाली टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लिया।

Patiala House Court takes cognisance on criminal defamation complaint against Shashi Tharoor over remark on PM Modi | शशि थरूर फिर बड़ी मुसीबत में, PM मोदी पर की गई इस टिप्पणी पर कोर्ट ने लिया संज्ञान में

शशि थरूर फिर बड़ी मुसीबत में, PM मोदी पर की गई इस टिप्पणी पर कोर्ट ने लिया संज्ञान में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी पर को लेकर हुई आपराधिक मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लिया है। थरूर के खिलाफ मानहानि का मामला दिल्ली के बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने दायर किया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'बिच्छू' वाली टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर संज्ञान लिया। अदालत ने इस संबंध में शिकायतकर्ता यानि बीजेपी नेता राजीव बब्बर के बयान की रिकॉर्डिंग के लिए 22 दिसंबर की तारीख को तय किया है।

दरअसल, बब्बर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि थरूर ने दुर्भावनापूर्ण ढंग से यह बयान दिया जिससे न केवल हिंदू देवता का अनादर हुआ है बल्कि यह अपमानजनक भी है। थरूर के बयान से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। वकील नीरज के जरिए दायर शिकायत में बयान को असहनीय दुर्व्यवहार और लाखों लोगों की आस्था का पूरी तरह अपमान बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि शशि थरूर ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा था कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के एक सूत्र ने एक पत्रकार को कहा कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिसे आप अपने हाथ से न तो हटा सकते हो और न ही चप्पल से मार सकते हो। थरूर ने यह बयान बेंगलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में दिया था।

उनके इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई थी और बीजेपी ने प्रधानमंत्री के ऊपर इस टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा मचाया। साथ ही साथ भगवान शिव का भी अपमान बताया था। 

English summary :
Senior Congress leader Shashi Tharoor seems to be in trouble again because the Delhi Patiala House Court took cognisance on criminal defamation complaint against Congress leader over the remarks made on Prime Minister Narendra Modi.


Web Title: Patiala House Court takes cognisance on criminal defamation complaint against Shashi Tharoor over remark on PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे