यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, दोपहिया वाहनों में 35 प्रतिशत की गिरावट: फाडा

By भाषा | Published: April 8, 2021 12:04 PM2021-04-08T12:04:04+5:302021-04-08T12:06:19+5:30

फाडा द्वारा 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं।

Passenger vehicle sales up 28 percent in March, two-wheelers decline by 35 percent: Fada | यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 28 प्रतिशत बढ़ी, दोपहिया वाहनों में 35 प्रतिशत की गिरावट: फाडा

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsवाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 42.2 प्रतिशत घटकर 67,372 इकाई रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 इकाई रही थी।

नयी दिल्ली: यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मार्च महीने में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 28.39 प्रतिशत बढ़कर 2,79,745 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते बिक्री काफी कम रही थी।

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी। फाडा द्वारा 1,482 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,277 आरटीओ से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए गए हैं।

मार्च, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,17,879 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया की बिक्री 35.26 प्रतिशत घटकर 11,95,445 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 18,46,613 इकाई रही थी।

इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 42.2 प्रतिशत घटकर 67,372 इकाई रह गई, जो मार्च, 2020 में 1,16,559 इकाई रही थी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 50.72 प्रतिशत घटकर 38,034 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 77,173 इकाई रही थी।

हालांकि, इस दौरान ट्रैक्टर की बिक्री 29.21 प्रतिशत बढ़कर 69,082 पर पहुंच गई।  

Web Title: Passenger vehicle sales up 28 percent in March, two-wheelers decline by 35 percent: Fada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे