Parliament winter session: सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने अपनी शादी के लिए मांगी छुट्टी, आजम खान और अतुल कुमार ने शीतकालीन सत्र में भाग नहीं लिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 22, 2021 06:52 PM2021-12-22T18:52:15+5:302021-12-22T18:53:37+5:30

Parliament winter session: समाजवादी पार्टी के सदस्य मोहम्मद आजम खान (रामपुर) और बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार ने कारावास की वजह से लोकसभा से अनुपस्थिति रहने की अनुमति मांगी थी।

Parliament winter session MP Indra Hang Subba leave his marriage Azam Khan and Atul Kumar not participate  | Parliament winter session: सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने अपनी शादी के लिए मांगी छुट्टी, आजम खान और अतुल कुमार ने शीतकालीन सत्र में भाग नहीं लिया

अधिकारी को छह अगस्त को 26 दिन के लिए अवकाश की अनुमति दी गयी थी। 

Highlightsसिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने अपनी शादी के लिए पूरे शीतकालीन सत्र से अवकाश मांगा था।भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए अवकाश मांगा था।विजय बघेल ने अपने क्षेत्र में चुनाव का हवाला देते हुए अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी।

Parliament winter session: संसद सत्र चालू रहने के दौरान सांसदों को अनुपस्थित रहने के लिए सदन से अनुमति लेनी पड़ती है तथा आज संपन्न हुए शीतकालीन सत्र के दौरान एक लोकसभा सभा ने अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी।

सत्र के दौरान कुल आठ सदस्यों ने शादी से लेकर कारावास जैसे विभिन्न कारणों से संसद के शीतकालीन सत्र में भाग नहीं लेने के लिए अनुमति मांगी थी। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने अपनी शादी के लिए पूरे शीतकालीन सत्र से अवकाश मांगा था।

समाजवादी पार्टी के सदस्य मोहम्मद आजम खान (रामपुर) और बहुजन समाज पार्टी के अतुल कुमार ने कारावास की वजह से लोकसभा से अनुपस्थिति रहने की अनुमति मांगी थी। पूर्व केंद्रीय मंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और संजय धोत्रे, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शिशिर अधिकारी और भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद ने अस्वस्थता का हवाला देते हुए अवकाश मांगा था।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भाजपा सदस्य विजय बघेल ने अपने क्षेत्र में चुनाव का हवाला देते हुए अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी। सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति पर कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया कि अतुल कुमार सिंह, पोखरियाल, धोत्रे और अधिकारी को छह अगस्त को 26 दिन के लिए अवकाश की अनुमति दी गयी थी। 

Web Title: Parliament winter session MP Indra Hang Subba leave his marriage Azam Khan and Atul Kumar not participate 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे