संसदः जम्मू कश्मीर में पिछले छह महीने में 138 आतंकी ढेर, गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2020 08:56 PM2020-09-15T20:56:09+5:302020-09-15T20:56:09+5:30

उत्तर में कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से सीमापार से प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है।

Parliament 138 terrorists killed Jammu and Kashmir last six months 50 security personnel martyred in firing | संसदः जम्मू कश्मीर में पिछले छह महीने में 138 आतंकी ढेर, गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद

युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाओं या सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी मारे गए। (file photo)

Highlightsजम्मू कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के 176 प्रयास किये गये और अनुमान है कि 111 बार आतंकियों ने घुसपैठ की।

नई दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एकेपी चिनराज और एस जगतरक्षकण के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जम्मू कश्मीर पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से सीमापार से प्रायोजित और समर्थित आतंकवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है।

इसके परिणाम स्वरूप इस साल एक मार्च से 31 अगस्त तक जम्मू कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए। रेड्डी ने कहा कि इस छह माह की अवधि में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं और युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाओं या सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी मारे गए।

एंटो एंटनी के एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले साल अगस्त से लेकर इस साल जुलाई तक जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के 176 प्रयास किये गये और अनुमान है कि 111 बार आतंकियों ने घुसपैठ की।

तीन वर्ष में अर्धसैनिक बलों के 4,132 लोगों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई: मंत्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2017 से 2019 के बीच अर्धसैनिकों बलों के कुल 4,132 लोगों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें राजपत्रित अधिकारी और दूसरे अधिकारी शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ के 1,597 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के 725, सीआईएसएफ के 671, आईटीबीपी के 429, एसएसबी के 329 और असम राइफल्स के 381 कर्मियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई।

प्रतिवर्ष औसतन एक चक्रवात की तुलना में 2019 में अरब सागर में पांच चक्रवात : पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2019 में अरब सागर में पांच चक्रवात आए जबकि प्रति वर्ष औसतन चक्रवात आता है। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पृथ्वी मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने बताया कि वर्ष 2019 में अरब सागर में अधिक तीव्रता वाले चक्रवात आए।

उन्होंने ने अपने जवाब में कहा, ‘‘वर्षा 1891से 2017 के दौरान आंकड़ों के आधार पर उत्तरी हिंद महासागर में वर्ष में औसतन पांच चक्रवात आए। इनमें चार बंगाल की खाड़ी में और अरब सागर में एक आया।’’ डा. हर्षवर्द्धन के मुताबिक हाल के दिनों में उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात के उठने की तीव्रता में वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिवर्ष औसतन एक चक्रवात की तुलना में वर्ष 2019 में अरब सागर में पांच चक्रवात उठे। इससे पहले अरब सागर में वार्षिक स्तर पर सबसे अधिक चक्रवात आवृत्ति 1902 में दर्ज है।’’ 

Web Title: Parliament 138 terrorists killed Jammu and Kashmir last six months 50 security personnel martyred in firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे