Paris Olympic 2024: आयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

By आकाश चौरसिया | Published: August 7, 2024 01:15 PM2024-08-07T13:15:27+5:302024-08-07T14:03:50+5:30

Paris Olympic 2024: कुश्ती के महिला वर्ग के फाइनल मैच में बाहर होने के खबर पता चलते ही विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है। हालांकि, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष से इस मामले पर बात भी की।

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat's health deteriorated | Paris Olympic 2024: आयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsविनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती हो गई हैंजैसे उन्हें पता चला कि ऐसा हो गया, वैसे ही उनकी तबीयत बिगड़ गईहालांकि, अब विपक्ष इसके पीछे जांच की बात करने को कह रहा है

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के कुश्ती के 50 किलोग्राम के फाइनल में 150 ग्राम ज्यादा होने पर विनेश को आयोग्य घोषित कर दिया गया था। हालांकि, इस खबर के सामने आने के बाद उन्हें इसका पता चला फौरन हरियाणा की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की। 

हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।'

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के आयोग्य करार देने को लेकर मामले की जांच हो, उनके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि इसके पीछे गहरी साजिश है। 

उन्होंने कहा, 'ये विनेश का नही देश का अपमान है, विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे'।

Web Title: Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat's health deteriorated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे