Paris Olympic 2024: 'विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं..', आयोग्य करार दिए जाने पर बोले राहुल गांधी

By आकाश चौरसिया | Published: August 7, 2024 02:25 PM2024-08-07T14:25:54+5:302024-08-07T14:29:49+5:30

Paris Olympics 2024 Vinesh not one to lose courage said Rahul Gandhi on being disqualified | Paris Olympic 2024: 'विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं..', आयोग्य करार दिए जाने पर बोले राहुल गांधी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Paris Olympic 2024: ओलंपिक में 150 ग्राम ज्यादा वजन निकलने पर आज कुश्ती के महिला वर्ग के फाइनल में खेलने से विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया है। इस बीच खिलाड़ी की तबीयत भी बिगड़ी, लेकिन कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया सबकुछ सामान्य है और वो खेल गांव में आराम कर रही है। हालांकि, स्थिति को देखते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि विनेश हारने वालों में से नहीं हैं। 

कांग्रेस नेता ने कहा, "विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है"।

Web Title: Paris Olympics 2024 Vinesh not one to lose courage said Rahul Gandhi on being disqualified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे