'आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं?', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर दी छात्रों को सीख

By शिवेंद्र राय | Published: January 27, 2023 12:57 PM2023-01-27T12:57:31+5:302023-01-27T12:59:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि केवल परीक्षा के लिए ही नहीं हमें अपने जीवन में हर स्तर पर टाइम मैनेजमेंट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान अभिवावकों को भी सलाह दी।

Pariksha Pe Charcha 2023 Live Updates PM Modi Interaction With Students | 'आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं?', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर दी छात्रों को सीख

तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से संवाद किया

Highlightsपीएम मोदी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान देश भर के छात्रों के साथ संवाद कियादिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम

नई दिल्ली: 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश भर के छात्रों के साथ संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिया। सोशल मीडिया और स्मार्ट गैजेट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से जुड़े एक सवाल का जवाब का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ उपयोगी सुझाव दिए।

पीएम मोदी ने कहा, "सबसे पहले तो आपको यह निर्णय करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं। कभी-कभी आप खुद से ज्यादा स्मार्ट अपने गैजेट को मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू होती है।आप जितना स्मार्टली गैजेट का इस्तेमाल करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।"

प्रधानमंत्री ने इस दौरान अभिवावकों को भी सलाह दी। उन्होंने कहा, "आदतन आलोचना करने वालों पर ध्यान मत दीजिए। हमें अपना फोकस कभी छोड़ना नहीं चाहिए। मां-बाप से भी मेरा आग्रह है कि टोका-टोकी के जरिए आप अपने बच्चों को 'मोल्ड' नहीं कर सकते। हर मां-बाप अपने बच्चों का सही मूल्यांकन करें और बच्चों के भीतर हीन भावना को ना आने दें।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कई साल से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए देश भर के छात्रों के साथ संवाद करते आ रहे हैं। इस बार के कार्यक्रम के लिए जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि तकरीबन 38 लाख 80 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 31 लाख 24 हजार छात्र, 5 लाख 60 हजार शिक्षक और 1 लाख 95 हजार अभिभावक शामिल है। पिछली बार साल 2022 की तुलना में आंकडा 15.7 लाख ज्यादा है।

तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से संवाद से पहले बच्चों द्वारा तैयार तकनीक पर आधारित मॉडल की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है लेकिन अगर यह सिर्फ 'सामाजिक स्थिति' बनाए रखने के लिए है तो यह खतरनाक हो जाता है।

तनाव से बचने की सीख देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "जब एक बार आप इस सत्य को स्वीकार कर लेते हैं की मेरी एक क्षमता है और मुझे अब इसके अनुकूल चीजों को करना है, आप जिस दिन अपने सामर्थ्य को जान जाते हैं,उस दिन बहुत बड़े सामर्थ्यवान बन जाते हैं।" पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि दबाव में न रहें। सोचें, विश्लेषण करें, कार्य करें और फिर जो आप चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।

Web Title: Pariksha Pe Charcha 2023 Live Updates PM Modi Interaction With Students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे