महाराष्ट्र में सरकार बनाने की खींचतान के बीच परेश रावल का तंज, कहा-'किला मिला पर शेर..'

By स्वाति सिंह | Published: November 11, 2019 04:13 PM2019-11-11T16:13:12+5:302019-11-11T16:13:42+5:30

मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान खत्म हो चुकी है। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना एक साथ आकर सरकार बनाना चाहती है, लेकिन आखिरी फैसला कांग्रेस करेगी।

Paresh Rawal's taunt shiv sena amidst pulls to form government in Maharashtra, The fort came but the lion went. | महाराष्ट्र में सरकार बनाने की खींचतान के बीच परेश रावल का तंज, कहा-'किला मिला पर शेर..'

पिछली लोकसभा में परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके है।

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना के एनसीपी के साथ सरकार बनाने को लेकर लगातार अटकलें चल रही है। एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर इशारों में शिवसेना पर तंज कसा है।

महाराष्ट्र में शिवसेना के एनसीपी के साथ सरकार बनाने को लेकर लगातार अटकलें चल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर इशारों में शिवसेना पर तंज कसा है। उन्होंने ये ट्वीट मराठी भाषा में किया है। रावल ने लिखा 'गढ़ आला पण सिंह गेला'। जिसका अर्थ है 'किला मिला पर शेर गया।

बता दें कि 'शेर' शिवसेना का पार्टी चिन्ह है। मालूम हो कि पिछली लोकसभा में परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके है।हालांकि, इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान खत्म हो चुकी है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर एकसाथ चुनाव लड़ा और एनडीए को बहुमत भी प्राप्त हुआ, लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती थी, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं हुई। 

अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना एक साथ आकर सरकार बनाना चाहती है, लेकिन आखिरी फैसला कांग्रेस करेगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी स्थित कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति को लेकर बैठक हुई है। 

Web Title: Paresh Rawal's taunt shiv sena amidst pulls to form government in Maharashtra, The fort came but the lion went.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे