Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डरे सांसद पप्पू यादव?, कहा- जिसे मारना है मारो, मेरा कोई लेना-देना नहीं...

By एस पी सिन्हा | Published: November 2, 2024 04:47 PM2024-11-02T16:47:56+5:302024-11-02T16:48:57+5:30

Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi: किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और वे किसी भी तरह की धमकी से डरते नहीं हैं। उनका यह बयान तब आया है जब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधे तौर पर धमकी मिली थी।

Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi MP Yadav scared Lawrence Bishnoi gang Said- Kill whoever you want kill I have nothing to do with it | Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से डरे सांसद पप्पू यादव?, कहा- जिसे मारना है मारो, मेरा कोई लेना-देना नहीं...

file photo

Highlightsसलमान खान या किसी अन्य व्यक्ति की सुरक्षा सरकार का दायित्व है।आम जनता को उनकी सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं और हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है।

Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सुर बदल गए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को समाप्त करने की बात की थी, लेकिन अब वे बयान से पलट गए हैं। पप्पू यादव ने फेसबुक लाइव पर कहा कि जिसे मारना है, मारो, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और वे किसी भी तरह की धमकी से डरते नहीं हैं। उनका यह बयान तब आया है जब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सीधे तौर पर धमकी मिली थी।

पप्पू यादव ने यह स्पष्ट किया कि सलमान खान या किसी अन्य व्यक्ति की सुरक्षा सरकार का दायित्व है और आम जनता को उनकी सुरक्षा की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हर दिन लोगों के बीच होते हैं और हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है। मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं। आए और मुझे मार दे। आप लोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए। तो हां हम डर गए।

मुझे डर लगता है। अब आप खुश रहिए। पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है। मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा। आपको जहां आना है आ जाइए। मुझे चैलेंज कीजिए और आकर मारिए। पप्पू यादव आज एक घंटे तक बोले। लेकिन एक बार भी लॉरेंस बिश्नोई का सफाया कर देने या उसे ठीक कर देने की बात जुबान से नहीं निकली।

उन्होंने कहा कि वे कई बार कह चुके हैं कि यह हिंदू मुस्लिम का मुद्दा नहीं है। बता दें कि लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड श्रेणी किए जाने की मांग की है। पप्पू यादव बार-बार केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाये क्योंकि पूर्णिया में उन्हें खतरा है।

Web Title: Pappu Yadav-Lawrence Bishnoi MP Yadav scared Lawrence Bishnoi gang Said- Kill whoever you want kill I have nothing to do with it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे