राजस्थानः फिल्म 'पानीपत' में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर भारी विरोध, प्रदेश के मंत्री ने जताई आपत्ति

By प्रदीप द्विवेदी | Published: December 9, 2019 07:35 AM2019-12-09T07:35:11+5:302019-12-09T07:35:11+5:30

फिल्म पानीपत विरोधः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया 'स्वाभिमानी, निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फिल्म निर्माता द्वारा फिल्म पानीपत में किया गया गलत चित्रण निदंनीय है.'

Panipat: Arjun Kapoor film lands in trouble, Rajasthan minister Vishvendra Singh calls for ban | राजस्थानः फिल्म 'पानीपत' में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर भारी विरोध, प्रदेश के मंत्री ने जताई आपत्ति

File Photo

Highlightsफिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज होने के साथ ही राजस्थान में दर्शकों के निशाने पर आ गई है. पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर इसका विरोध शुरू हो गया है.

फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज होने के साथ ही राजस्थान में दर्शकों के निशाने पर आ गई है. पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण को लेकर इसका विरोध शुरू हो गया है. इस फिल्म को लेकर प्रदेश के मंत्री और महाराजा सूरजमल के वंशज विश्वेंन्द्र सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.

उनका कहना है कि यह अत्यंत दुख की बात है कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का चित्रण ‘पानीपत‘ फिल्म में बेहद गलत तरीके से किया गया है. मेरा मानना है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के जाट समुदाय में भारी विरोध को देखते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए अन्यथा कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया 'स्वाभिमानी, निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरज मल का फिल्म निर्माता द्वारा फिल्म पानीपत में किया गया गलत चित्रण निदंनीय है.'

इसी तरह सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस फिल्म का विरोध करते हुए ट्वीट किया कि इतिहास को गलत तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत करने से समाज में रोष हैं, महाराजा सूरजमल एक महान अजेय योद्धा रहे हैं. मेरी फिल्म निर्माताओं व सेन्सर बोर्ड से अपील हैं जल्द से जल्द विवादित दृश्यों को हटाया जाए.

Web Title: Panipat: Arjun Kapoor film lands in trouble, Rajasthan minister Vishvendra Singh calls for ban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे