Palestinian flag: फलस्तीन ध्वज पकड़ने में कुछ भी गलत नहीं, कर्नाटक मंत्री जमीर अहमद ने फलस्तीनी राज्य को दिया समर्थन, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2024 11:18 AM2024-09-20T11:18:17+5:302024-09-20T14:14:49+5:30
Palestinian flag: फलस्तीन का झंडा लेकर कथित तौर पर दोपहिया वाहन चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर सामने आने के बाद चिक्कमगलुरु में छह नाबालिगों को पकड़ा गया है।
कलबुर्गीः कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि फलस्तीन का ध्वज पकड़ने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने एक फलस्तीनी राज्य के लिए अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों का जयकार करने के लिए नारे लगाना गलत है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग, दावणगेरे और कोलार में सोमवार को मिलाद-उल-नबी जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडे लहराए जाने की घटनाएं सामने आईं। इसके अलावा, फलस्तीन का झंडा लेकर कथित तौर पर दोपहिया वाहन चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर सामने आने के बाद चिक्कमगलुरु में छह नाबालिगों को पकड़ा गया है। खान ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने खुद फलस्तीन को समर्थन दिया है।
केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि हम फलस्तीन का समर्थन कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि किसी ने झंडा पकड़ लिया, भाजपा इसे एक बड़ा मुद्दा बना रही है। अगर कोई किसी दूसरे देश की जयकार करता है तो यह गलत है, वह देशद्रोही है और उसे फांसी दे देनी चाहिए, लेकिन मेरे हिसाब से (फलस्तीनी) झंडा पकड़ने में कुछ भी गलत नहीं है।’’
यहां संवाददाताओं से बातचीत में आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा, ‘‘जैसा कि उन्होंने (केंद्र ने) (फलस्तीन को) समर्थन की घोषणा की है, झंडा पकड़ लिया गया। अन्यथा कोई भी झंडा क्यों पकड़ेगा?’’ भाजपा के आरोप के बारे में एक सवाल पर खान ने कहा कि घटना के संबंध में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।