कोलकाता में पाकिस्तानी महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन, अस्पताल पर पहले लगाया था बिना टीका दिए लौटाने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2021 11:14 AM2021-07-15T11:14:35+5:302021-07-15T11:14:35+5:30

पाकिस्तानी महिला साहर कैसर ने बुधवार को कोलकाता के एक निजी हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई, इससे पहले कोलकाता के ही एक हॉस्पिटल ने साहर को टीका लगाने से मना कर दिया था

Pakistani woman gets corona vaccine jab in Kolkata | कोलकाता में पाकिस्तानी महिला को दी गई कोरोना वैक्सीन, अस्पताल पर पहले लगाया था बिना टीका दिए लौटाने का आरोप

पाकिस्तानी महिला साहर कैसर को वैक्सीन लगाने से किया गया था मना

Highlightsसाहर ने CoWIN ऐप पर पासपोर्ट के जरिए किया था रजिस्ट्रेशनकोलकाता के एक निजी हॉस्पिटल ने वैक्सीन लगाने से किया था इनकारपिछले 7 वर्षों से कोलकाता में रह रहीं हैं साहर

30 वर्षीय पाकिस्तानी महिला साहर कैसर को आखिरकार कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में स्पुतनिक वैक्सीन लग ही गई। साहर के मुताबिक इससे पहले कोलकाता स्थित मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने उन्हें वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था।

साहर ने CoWIN ऐप पर पासपोर्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक किया था, वह वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी दस्तावेज भी लेकर अस्पताल पहुंची थी लेकिन अस्पताल ने विदेशी नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने का हवाला देकर मना कर दिया।

साहर को रेसिडेंट वीजा मिला हुआ है, वह अपने भारतीय पति के साथ पिछले 7 वर्षों से कोलकाता में रह रहीं हैं। नियमों के तहत साहर को भारतीय नागरिकता 10 साल देश में बिताने के बाद ही हासिल हो सकती हैं।

साहर के मुताबिक कोलकाता के AMRI अस्पताल में जरूरी दस्तावेज दिखाने पर 10 मिनट में वैक्सीन लग गई जबकि दूसरे अस्पताल ने उन्हें वैक्सीन लगाने से मना कर दिया था। 

साहर के पति फरहान मसूद ने इस मामले में कहा, "सरकार को वैक्सीनेशन के संबंध में कड़े दिशा निर्देश जारी करने चाहिए खासकर उन लोगों के लिए जो मेरी पत्नी की तरह लॉन्ग टर्म वीजा पर देश में निवास कर रहे हैं, आखिरकार ये व्यक्ति के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा मसला है"

AMRI अस्पताल के ग्रुप सीईओ रूपक बरूआ ने बताया कि CoWIN ऐप के जरिए विदेशी नागरिक भी पासपोर्ट के आधार पर रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा सकते है, यहीं प्रक्रिया साहर ने भी अपनाई, कुछ हॉस्पिटल इन मामलों में हिचकते हैं लेकिन वैक्सीन सभी का अधिकार है।

Web Title: Pakistani woman gets corona vaccine jab in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे