असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आए लोगों के बीच लगे 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे, रांची एयरपोर्ट पर हुई घटना की पुलिस कर रही है जांच

By आजाद खान | Published: June 20, 2022 07:44 AM2022-06-20T07:44:28+5:302022-06-20T07:47:59+5:30

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुई है कि ओवैसी के सामने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए है। इससे पहले भी एंटी सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान ओवैसी के सामने ही नारे लग चुके है।

Pakistan Zindabad slogan raised people who welcome aimim Asaduddin Owaisi at Ranchi airport jharkhand police start investigation | असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आए लोगों के बीच लगे 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे, रांची एयरपोर्ट पर हुई घटना की पुलिस कर रही है जांच

असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आए लोगों के बीच लगे 'पाकिस्तान जिन्दाबाद' के नारे, रांची एयरपोर्ट पर हुई घटना की पुलिस कर रही है जांच

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए है। यह नारे रांची एयरपोर्ट पर लगाए गए है जिसका वीडिया भी सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोप साबित होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

रांची:एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के स्वागत में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगने की बात सामने आई है। आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए रांची गए हुए हैं। उनके रांची पहुंचने पर रांची एयरपोर्ट पर ही यह नारे लगाए गए है। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी के सामने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए है। इससे पहले भी ओवैसी की सभी में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लग चुके है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह इस घटना की जांच कर रहे है।

क्या है पूरा मामला

आजतक की एक खबर के मुताबिक, ओवैसी जब विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में उनके पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक वहां मौजूद थे। उनके स्वागत में ओवैसी के समर्थम में खूब नारे लगे। इस दौरान उनके स्वागत में आए लोगों के बीच में से किसी ने पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगा दिए। ऐसे में यह पता लगाया जा रहा है कि यह नारे किन लोगों द्वारा लगाई गई है। आपको बता दें कि ओवैसी यहां मांडर विधानसभा से बीजेपी के बागी उम्मीदवार देव कुमार धान के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे। 

पुलिस मामले की कर रही है जांच

वहीं इस मामले में पुलिस से आजतक ने जब बात की तो रांची सिटी के एसपी अंशुमन कुमार ने बताया कि उनकी जानकारी में नारे की बात सामने आई है और वे इस घटना की जांच भी कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर जो भी वीडियो या ऑडियो सामने आए है, उसकी जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जानकारों का कहना है कि अगर ओवैसी उपचुनाव में सेंध लगा पाते है तो इसका डायरेक्ट फायदा भाजपा को होगी जबकि कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

इससे पहले एंटी सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए थे। इस घटना के बाद आरोपी लड़की पर देशद्रोह का मामला भी चला था। हालांकि तब ओवैसी ने मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। 

Web Title: Pakistan Zindabad slogan raised people who welcome aimim Asaduddin Owaisi at Ranchi airport jharkhand police start investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे