पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वह आने वाले सालों में करगिल जैसा दुस्साहस करे: सेना प्रमुख

By भाषा | Published: July 5, 2019 03:32 PM2019-07-05T15:32:29+5:302019-07-05T15:32:29+5:30

ऑपरेशन विजय के बीस साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर जनरल रावत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसकी हम निगरानी नहीं कर रहे हैं। हमारे टोही दल कड़ी निगाह बनाये हुये हैं और हम इलाकों में निरंतर गश्त कर रहे है।’’

Pakistan will not have the courage to act like Kargil in the coming years: army chief | पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वह आने वाले सालों में करगिल जैसा दुस्साहस करे: सेना प्रमुख

पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वह आने वाले सालों में करगिल जैसा दुस्साहस करे: सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान 1999 की करगिल जैसी घुसपैठ को दोहराने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि वह इसके ‘‘परिणाम देख चुका’’ है और सशस्त्र सेनाएं सीमाई इलाकों में कड़ी निगाह बनाये हुये हैं।

ऑपरेशन विजय के बीस साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर जनरल रावत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसकी हम निगरानी नहीं कर रहे हैं। हमारे टोही दल कड़ी निगाह बनाये हुये हैं और हम इलाकों में निरंतर गश्त कर रहे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं लगता कि पाकिस्तान फिर कोई ऐसा प्रयास करेगा (जैसा करगिल के समय किया) क्योंकि वे इसका परिणाम देख चुके हैं...मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं, आने वाले दिनों और सालों में पाकिस्तान किसी तरह की घुसपैठ का प्रयास नहीं करेगा।’’

यह समारोह दिल्ली छावनी के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने बॉलीवुड गीतकार समीर के लिखे गीत पर बना एक वीडियो भी जारी किया।

यह वीडियो करगिल के नायकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें बालीवुड के मेगास्टार अभिताभ बच्चन सहित सिनेमा की अन्य मशहूर हस्तियां शामिल हैं। 

Web Title: Pakistan will not have the courage to act like Kargil in the coming years: army chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे