भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन के साथ मिल कर जेएफ-17 को अपग्रेड करने का फैसला किया

By विकास कुमार | Published: March 12, 2019 09:12 PM2019-03-12T21:12:29+5:302019-03-12T21:12:29+5:30

बराक ओबामा शासनकाल के अंतिम वर्षों में ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को F-16 विमान देने से मना कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने चीन से जेएफ-17 हासिल किया।

Pakistan will devlop JF-17 with order to China | भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन के साथ मिल कर जेएफ-17 को अपग्रेड करने का फैसला किया

भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन के साथ मिल कर जेएफ-17 को अपग्रेड करने का फैसला किया

चीन और पाकिस्तान की संयुक्त रूप से निर्मित अपने लड़ाकू विमान जेएफ - 17 थंडर को अपग्रेड करने की योजना है। दरअसल, वे इसकी युद्धक क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारत जैसे मजबूत विरोधियों से पाक अपनी रक्षा कर सकेगा।

चीन-पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित विमान के मुख्य डिजाइनर एवं चीनी सांसद यांग वेई ने कहा कि जेएफ - 17 ब्लॉक 3 का उत्पादन जारी है।

बराक ओबामा शासनकाल के अंतिम वर्षों में ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को F-16 विमान देने से मना कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने चीन से जेएफ-17 हासिल किया। स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस आर्गेनाईजेशन के मुताबिक, साल 2000 से 2014 तक पाकिस्तान चीन के हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि जेएफ - 17 विमान का इस्तेमाल 27 फरवरी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार किए गए हमले में किया गया था। वहीं, भारतीय वायुसेना ने कहा था कि उसने इस हमले के दौरान अमेरिका निर्मित एफ-16 को मार गिराया।

ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक जेएफ-17 को अपग्रेड करने का लक्ष्य इस लड़ाकू विमान की ‘इनफोरमेटाइज वारफेयर’ (आईडब्ल्यू) क्षमता को बढ़ाना है।

गौरतलब है कि आईडब्ल्यू एक ऐसी अवधारणा है,जिसमें शत्रु पर बढ़त हासिल करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है।

चीनी सेना अक्सर ही आईडब्ल्यू का इस्तेमाल करती है। आधुनिक युद्धों में इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है।

जेएफ-17 को पहले एफसी-1 के नाम से जाना जाता था।

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक जेएफ-17 अभी भारत के तेजस और दक्षिण कोरिया के एफए-50 से प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

Web Title: Pakistan will devlop JF-17 with order to China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे