पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर की गोलाबारी, किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले में एसपीओ शहीद

By भाषा | Published: April 13, 2020 04:08 PM2020-04-13T16:08:28+5:302020-04-13T16:08:28+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से चांदवा और आसपास के इलाकों में रविवार की रात करीब पौने नौ बजे गोलाबारी शुरू हुई और सुबह चार बजे तक चली। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया।

Pakistan shelling LOC, SPO martyred in terrorist attack in Kishtwar | पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर की गोलाबारी, किश्तवाड़ में आतंकवादी हमले में एसपीओ शहीद

एक एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। (file photo)

Highlightsअधिकारियों ने कहा कि गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने ड्यूटी कर रहे दो एसपीओ पर गोलियां चला दी।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को आतंकवादी हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दूरस्थ तांडर गांव के डचन में आज दोपहर की है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने ड्यूटी कर रहे दो एसपीओ पर गोलियां चला दी, जिसमें एक एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी जवानों की दो सर्विस राइफल लेकर मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। पाकिस्तान ने सोमवार को पुंछ और कठुआ जिले में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया।

सीमा पार से मोर्टार से हुई गोलाबारी में शनिवार को तीन नागरिक मारे गए थे। अधिकारियों ने बताया कि सुबह पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की सेना ने गोलाबारी शुरू की और खबर लिखे जाने तक यह जारी थी। पाकिस्तानी रेंजरों ने भी हीरानगर सेक्टर के विभिन्न गांवों में रात में दौरान अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।

Web Title: Pakistan shelling LOC, SPO martyred in terrorist attack in Kishtwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे