कश्मीर में हिज्बुल और जैश के नेतृत्व के सफाए के दावों के बीच पाकिस्तान ने अल कायदा को फिर से जीवित किया

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 28, 2020 05:44 PM2020-01-28T17:44:46+5:302020-01-28T21:05:44+5:30

खालिद इब्राहिम को कश्मीर में अल कायदा की कमान सौंपी गई है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियों ने आईएस के नए कमांडर के बारे में किसी प्रकार की ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्ती कमांडरों की तरह जल्द ही मारा जाएगा।

Pakistan revives al Qaeda amid claims of Hizbul and Jaish leadership washed Kashmir | कश्मीर में हिज्बुल और जैश के नेतृत्व के सफाए के दावों के बीच पाकिस्तान ने अल कायदा को फिर से जीवित किया

Demo Pic

Highlightsसाल के शुरुआत में ही दक्षिणी कश्मीर में हिज्बुल को तगड़ा झटका लगा है।हिजबुल कमांडर हम्माद खान समेत अब तक संगठन के नौ आतंकी मारे जा चुके हैं।

कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन तथा जैश-ए-मुहम्मद के शीर्ष नेतृत्व के सफाए का दावा कर रहे सुरक्षाधिकारियों के पांव तले से उस समय जमीन खिसकी है जब पाकिस्तान ने एक गहरी चाल चलते हुए कश्मीर में उस अल कायदा को पुनजीर्वित करने की कवायद आरंभ कर दी जिसके सफाए का दावा सुरक्षाबल पिछले कुछ महीनों से कर रहे थे।

यह सच है कि साल के शुरुआत में ही दक्षिणी कश्मीर में हिज्बुल को तगड़ा झटका लगा है। हिजबुल कमांडर हम्माद खान समेत अब तक संगठन के नौ आतंकी मारे जा चुके हैं। सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग टीम पर हमला करने वाले आतंकी को तीन घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के आरवानी में सोमवार की देर शाम मुठभेड़ में मार गिराया गया। मारे गए आतंकी से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। इसमें एक जवान भी घायल हो गया था।

इसी के साथ ही तीन मुठभेड़ों में जैश-ए-मुहम्मद के करीब नौ शीर्ष आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना ने दावा कर खुशी जताई थी कि इस संगठन की कमर तोड़ दी गई है और अब कश्मीर में बचे हुए करीब 125 आतंकियों के सफाए का अभियान देड़ा जाएगा। पर अब फिर से अल कायदा को कश्मीर में खड़ा करने की पाकिस्तान की कवायद सभी को परेशान करने वाली है।

सूचनाओं के मुताबिक, खालिद इब्राहिम को कश्मीर में अल कायदा की कमान सौंपी गई है। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियों ने आईएस के नए कमांडर के बारे में किसी प्रकार की ज्यादा जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि वे भी अपने पूर्ववर्ती कमांडरों की तरह जल्द ही मारा जाएगा।

याद रहे जम्मू कश्मीर में अंसार-गजवातुल-हिंद की नींव हिज्बुल मुजाहिदीन से अलग होने वाले आतंकी जाकिर मूसा ने वर्ष 2017 में रखी थी। मूसा 23 मई 2019 को दक्षिण कश्मीर के डांडस त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। उसकी मौत के बाद अल-कायदा ने अंसार-गजवातुल-हिंद की कमांडर हमीद ललहारी उर्फ हारून अब्बास को सौंपी थी। 

ललहारी 22 अक्तूबर को अवंतीपोरा के पास अपने दो साथियों संग सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। अल हूर के मुताबिक खालिद इब्राहिम के साथ उसके दो डिप्टी भी तैनात किए गए हैं। अल हूर ने खालिद की नियुक्ति का एलान सोशल मीडिया पर किया है।

इब्राहिम को कश्मीर में अल कायदा का नया कमांडर बनाए जाने पर जम्मू कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां खालिद के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए अपने तंत्र का इस्तेमाल कर रही हैं। कोई भी वरिष्ठ सुरक्षाधिकारी अभी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं। लेकिन यह दावा जरूर कर रहे हैं कि खालिद अगर कश्मीर में है तो वह जल्द ही मूसा और ललहारी की तरह मारा जाएगा।

Web Title: Pakistan revives al Qaeda amid claims of Hizbul and Jaish leadership washed Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे