पाकिस्तान ने PoK में भारतीय सेना के हमले की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- झूठ' को बेनकाब करने के लिए कर सकते हैं ये काम

By भाषा | Published: October 20, 2019 08:28 PM2019-10-20T20:28:34+5:302019-10-20T20:36:09+5:30

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने रविवार को पीओके में कम से कम चार आतंकवादी शिविरों और पाकिस्तान सेना की चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी हथियारों से गोलाबारी की थी।

Pakistan rejects report of demolition of terrorist camp on behalf of Indian Army in POK | पाकिस्तान ने PoK में भारतीय सेना के हमले की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- झूठ' को बेनकाब करने के लिए कर सकते हैं ये काम

पाकिस्तान ने PoK में भारतीय सेना के हमले की रिपोर्ट को किया खारिज, कहा- झूठ' को बेनकाब करने के लिए कर सकते हैं ये काम

Highlightsविदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के पांचों सदस्यों से अपील की है कि वे भारत से आतंकवादी लांचिंग पैड के बारे में जानकारी देने को कहें।पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के इस ‘‘झूठ’’ को बेनकाब करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों के राजनयिकों के वहां के दौरे की व्यवस्था कर सकता है।

पाकिस्तान ने रविवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कम से कम चार आतंकवादी शिविरों को भारतीय सेना की ओर से निशाना बनाए जाने का दावा किया गया था। पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के इस ‘‘झूठ’’ को बेनकाब करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों के राजनयिकों के वहां के दौरे की व्यवस्था कर सकता है।

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने रविवार को पीओके में कम से कम चार आतंकवादी शिविरों और पाकिस्तान सेना की चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी हथियारों से गोलाबारी की थी। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तंगधार से लगती नियंत्रण रेखा (एलओसी)के इलाके में की गई कार्रवाई में पांच पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई थी। ऐसी खबरें हैं कि भारतीय सेना की गोलाबारी में कम से कम चार आतंकवादी भी मारे गए और पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा।

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान एलओसी के नजदीक कथित लांचिंग पैड को भारत द्वारा निशाना बनाने संबंधी भारतीय मीडिया की खबर को साफ तौर पर खारिज करता है।’’ विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के पांचों सदस्यों से अपील की है कि वे भारत से आतंकवादी लांचिंग पैड के बारे में जानकारी देने को कहें।

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी भारतीय मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने को लेकर गलत दावा किए जा रहे हैं।

इस बीच, पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव आहलूवालिया को तलब कर भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पार जुरा, शाहकोट और नौशेरी सेक्टरों में कथित तौर पर की गई गोलाबारी की निंदा की। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस गोलाबारी में उसके पांच नागरिक मारे गए। 

Web Title: Pakistan rejects report of demolition of terrorist camp on behalf of Indian Army in POK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे