पाक पीएम इमरान खान का बेतुका आरोप, कहा- कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले के लिए भारत जिम्मेदार

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 1, 2020 01:13 PM2020-07-01T13:13:14+5:302020-07-01T13:13:14+5:30

पाकिस्तान के इस बेतुके आरोप पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने नाखुशी जाहिर की है। 

Pakistan PM Imran Khan's absurd accusation, said India responsible for attack on Karachi Stock Exchange, UNSC Reacts | पाक पीएम इमरान खान का बेतुका आरोप, कहा- कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हुए हमले के लिए भारत जिम्मेदार

पाक पीएम ने आतंकी हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया (फाइल फोटो)

Highlightsइमरान खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ मिलकर बिना किसी सबूत के भारत को हमले के लिए जिम्मेदार बताया।उन्होंने आरोप लगाया था कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच आर्मी का भारत से सीधा संबंध है।

पाकिस्तान करांची स्टॉक एक्सचेंज में 28 जून को हुए आतंकी हमले का आरोप भारत पर मढ़ना चाहता है। इससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है। राजनयिकों के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ मिलकर बिना किसी सबूत के भारत को हमले के लिए जिम्मेदार बताया। आपको बता दें कि इस आतंकी हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के चार हमलावरों को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया था कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच आर्मी का भारत से सीधा संबंध है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी इस बयान का समर्थन किया। जियो न्यूज़ के मुताबिक इमरान खान ने संसद में कहा कि बेशक स्टॉक एक्सचेंज पर हुए आतंकी हमले में भारत की भी भूमिका थी। 

इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि कुरैशी का बयान बेतुका है। पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं का आरोप हम पर नहीं लगा सकता। दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवाद की आलोचना करने में भारत नहीं झिझकता है। इसके बाद यूएनएससी के सदस्यों ने भी पाकिस्तान के बयान की आलोचना की।

चीनी राजनयिकों ने अन्य सदस्यों को यह कहते हुए इस मुद्दे पर अपनी निराशा व्यक्त की कि यह यूएनएससी का दायित्व है कि वह अपनी आवाज को समय रहते उठाए। संयुक्त राष्ट्र में एक चीनी राजनयिक ने कहा कि कार्रवाई करना "धीरे-धीरे दूसरों और पीड़ितों को एक बुरा संकेत देगा।" 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित 'पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज' पर सोमवार सुबह हमला हुआ। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस हमले में शामिल हमलावरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। तीन पुलिसकर्मियों समेत सात लोग इस हमले में घायल हुए थे।

Web Title: Pakistan PM Imran Khan's absurd accusation, said India responsible for attack on Karachi Stock Exchange, UNSC Reacts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे