पाकिस्तान से उड़ा विमान अवैध रूप से भारत में घुस रहा था, वायुसेना ने जयपुर में उतारा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 10, 2019 06:44 PM2019-05-10T18:44:55+5:302019-05-10T19:17:09+5:30

Pakistan Plane enters into India breaking news headlines in hindi: विमान ने करांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी लेकिन वह अपने तय रास्ते पर उड़ान न भरकर उत्तरी गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस पर भारतीय वायुसेना कि सुखोई विमानों ने उसे जयपुर में उतरने पर मजबूर कर दिया। 

Pakistan Plane enters into India breaking news headlines in hindi: IAF makes it land Forcibly | पाकिस्तान से उड़ा विमान अवैध रूप से भारत में घुस रहा था, वायुसेना ने जयपुर में उतारा

भारतीय वायुसेना के सुखोई विमानों ने पाकिस्तान से उड़े हवाई जहाज को जयपुर में उतार लिया। (फोटो - एएनआई))

Highlightsविमान ने करांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी लेकिन वह अपने तय रास्ते पर उड़ान न भरकर उत्तरी गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहा था।विमान के पायलटों से पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा कि पाकिस्तान से उड़ने वाला विमान यूरोपीय देश जॉर्जिया का है।

Pakistan Plane enters into India breaking news headlines in hindi: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से उड़ान भरने वाले एक संदिग्ध विमान को राजस्थान के जयपुर में उतारा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी मुल्क से उड़ान भरने वाला विमान अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

विमान ने करांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी लेकिन वह अपने तय रास्ते पर उड़ान न भरकर उत्तरी गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहा था। इस पर भारतीय वायुसेना के सुखोई विमानों ने उसे जयपुर में उतरने पर मजबूर कर दिया। 

विमान के पायलटों से पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा कि पाकिस्तान से उड़ने वाला विमान यूरोपीय देश जॉर्जिया का है। यह एक कार्गो विमान बताया जा रहा है। विमान पाकिस्तान की वायुसीमा से हटकर क्यों उड़ रहा था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। 

एएनआई ने सूत्रों के हवाले जानकारी दी है कि विमान भारतीय वायुसीमा में करीब 70 किलोमीटर तक अंदर घुस आया था, जहां पर कच्छ के रण की वायुसीमा लगती है और जिसे सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है। भारतीय वायुसेना पास के ठिकानों पर एक टीम भेजेगी जो वहां कार्गो विमान की चीजों का पता लगाएगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जॉर्जिया के इस कार्गो विमान का नाम Antonov-12 है। इसमें कल-पुर्जे लदे बताए जा रहे हैं। विमान को 4:55 बजे जयपुर में उतारा गया। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया, आज दोपहर बाद जॉर्जिया का एक एएन-12 विमान, जिसे करांची से दिल्ली जाना था, अपने तय रास्ते से हटकर उत्तरी गुजरात के एक अनिर्धारित बिंदु से भारतीय वायुसीमा में घुसा। विमान को अत्यधिक चौंकन्ने भारतीय वायुसेना के विमानों द्वारा सफलतापूर्वक रोककर जयपुर मे उतरने पर मजबूर किया गया।

यहां देखें वीडियो-


सूत्रों के मुताबिक जैसे ही वायुसेना के ठिकानों पर लगे रडारों में विमान की भनक लगी, उन्होंने दो सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को सक्रिय कर दिया। पहले तो जॉर्जिया का विमान जवाब नहीं दे रहा था लेकिन फिर जयपुर में उतरा।

Web Title: Pakistan Plane enters into India breaking news headlines in hindi: IAF makes it land Forcibly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे