पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए 463 भारतीय को वीजा जारी किया

By भाषा | Published: June 25, 2019 06:04 AM2019-06-25T06:04:05+5:302019-06-25T06:04:05+5:30

पाकिस्तानी उच्चायोग ने कहा कि उसने उन सिख ‘‘यात्रियों’’ को समायोजित किया है जिन्हें गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस के लिए 14 से 23 जून तक के लिए वीजा दिया गया था लेकिन वे पाकिस्तान नहीं जा पाये।

Pakistan issued 463 people pakistani visa on the occasion of king ranjeet singh death anniversary | पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए 463 भारतीय को वीजा जारी किया

पाकिस्तान ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए 463 भारतीय को वीजा जारी किया

पाकिस्तान ने सोमवार को 463 भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया जो महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए वहां जा रहे हैं।

यहां स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने कहा कि उसने उन सिख ‘‘यात्रियों’’ को समायोजित किया है जिन्हें गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी दिवस के लिए 14 से 23 जून तक के लिए वीजा दिया गया था लेकिन वे पाकिस्तान नहीं जा पाये।

पाकिस्तानी उच्चायोग ने कहा कि नयी दिल्ली स्थित उच्चयोग द्वारा जारी ये वीजा विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को दिये जाने वाले वीजा के अतिरिक्त हैं।

463 भारतीय सिख श्रद्धालु महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के लिए 27 जून से छह जुलाई तक पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। 

Web Title: Pakistan issued 463 people pakistani visa on the occasion of king ranjeet singh death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे