Coronavirus से जूझ रहे पाकिस्तान को सताने लगी कश्मीर की चिंता, संयुक्त राष्ट्र को लिख दिया लेटर

By भाषा | Published: March 28, 2020 01:49 PM2020-03-28T13:49:39+5:302020-03-28T13:49:39+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 1408 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 25 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

Pakistan FM Mahmood Qureshi Writes to UN Chief on Situation in Kashmir | Coronavirus से जूझ रहे पाकिस्तान को सताने लगी कश्मीर की चिंता, संयुक्त राष्ट्र को लिख दिया लेटर

Coronavirus से जूझ रहे पाकिस्तान को सताने लगी कश्मीर की चिंता, संयुक्त राष्ट्र को लिख दिया लेटर

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर के हालात को लगातार रेखांकित करने के प्रयासों के तहत संयुक्त राष्ट्र शीष अधिकारियों को पत्र लिखा है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से शुक्रवार दिए बयान के मुताबिक कश्मीर के हालात के प्रति विशेष ध्यान दिलाने की लगातार की जा रही कोशिशों के तहत कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को नौ मार्च 2020 को पत्र लिखा। 

पाकिस्तान के मुताबिक कुरैशी ने पत्र में भारतीय सेना द्वारा 12 दिसंबर 2012 से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कथित रूप से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि भारत दुनिया का कश्मीर पर से ध्यान भटकाने के लिए संभवत: यह कार्रवाई कर रहा है। विदेश कार्यालय के मुताबिक विदेश मंत्री ने दिल्ली में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा भी उठाया है। 

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पिछले साल अगस्त में तब बढ़ गया जब भारत ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया। पाकिस्तान ने विरोध में भारत के साथ राजनयिक संबधों को सीमित कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को वापस जाने को कहा। 

हालांकि, भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह सच्चाई को स्वीकार करे और भारत विरोधी दुष्प्रचार बंद करे। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 1408 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जबकि 25 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: Pakistan FM Mahmood Qureshi Writes to UN Chief on Situation in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे