डर से नहीं उबर पा रहा पाकिस्तान! अब कहा- भारत फिर कर सकता है हमला, तारीख भी बताई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 03:47 PM2019-04-07T15:47:51+5:302019-04-07T15:47:51+5:30

फरवरी में भारत के हाथों हुई छीछालेदर के बाद पाकिस्तान की छटपटाहट सामने आने लगी है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत एक बार फिर से उस पर हमला कर सकता है। मजे की बात यह है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमले की तारीख भी बताई है।

Pakistan claims India can Attack again, Pak Minister Shah Mahmood Qureshi Alerts | डर से नहीं उबर पा रहा पाकिस्तान! अब कहा- भारत फिर कर सकता है हमला, तारीख भी बताई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsएयर स्ट्राइक से मिले जख्म से नहीं उबर पाया पाकिस्तानपाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत फिर से करेगा हमला

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारत एक बार फिर उनके देश पर हमला कर सकता है। रविवार (7 अप्रैल) को मुल्तान स्थित अपने आवास पर कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसे खुफिया इनपुट्स मिले हैं जिनकी बिनाह पर भारत के हमले करने के मंसूबे पता चलते हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर मुताबिक शाह महमूद कुरैशी ने पत्रकारों से कहा, ''हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पाकिस्तान पर एक नए हमले की योजना बना रहा है। हमारी जानकारी के अनुसार यह 16 से 20 अप्रैल के बीच हो सकता है।''

कुरैशी ने हालांकि, इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी और यह नहीं बताया कि पाकिस्तान के पास ऐसे कौन से साक्ष्य हैं जो इस वक्त खास हो सकते है लेकिन उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान देश के साथ यह जानकारी साझा करने के लिए सहमत हुए हैं।

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटक से भरी एक कार सीआरपीएफ की एक बस से टकराकर फिदायीन हमला किया था। जिसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी की रात को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के आतंकी ठिकाने को एयर स्ट्राइक कर उड़ा दिया था।

अगले ही दिन पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत ने उसके विमानों खदेड़ दिया था और एक एफ-16 विमान मार गिराया था। 

इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे में आए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को भारत और विश्व के दबाव के चलते उसे रिहा करना पड़ा था। इस फजीहत के बाद से पाकिस्तान की तरफ से आए दिन अजीबो-गरीब बयान आ रहे हैं और सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन हर मोर्चे पर उसे भारत से मुंह की खानी पड़ रही है।

पाकिस्तान के इस ताजा बयान पर अभी भारत का बयान आना बाकी है।

Web Title: Pakistan claims India can Attack again, Pak Minister Shah Mahmood Qureshi Alerts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे