पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास की गोलाबारी, बारामूला में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

By भाषा | Published: July 12, 2020 09:47 PM2020-07-12T21:47:50+5:302020-07-12T21:47:50+5:30

Pakistan army initiates unprovoked and indiscriminate firing along LoC in Naushera sector of Rajouri district in J&K | पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास की गोलाबारी, बारामूला में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास गोलाबारी की। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ जिलों में एलओसी के पास रविवार शाम गोलाबारी की।पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में भी एलओसी से लगे अग्रिम गांवों और चौकियों को निशाना बनाया।

जम्मू।पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के किरनी एवं कस्बा सेक्टरों में गोलाबारी जारी थी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और एलओसी से लगे नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोले दागने शुरू कर दिये। भारतीय थल सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है। ’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में भी एलओसी से लगे अग्रिम गांवों और चौकियों को निशाना बनाया। अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुयी तथा यह अभी तक जारी है।’’ उन्होंने कहा कि तीनों सेक्टरों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को तीन आतंकवादी मारे गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में शनिवार करीब मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान रविवार तड़के करीब चार बजे उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये हैं। 

Web Title: Pakistan army initiates unprovoked and indiscriminate firing along LoC in Naushera sector of Rajouri district in J&K

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे