पाकिस्‍तान की फिर नापाक हिमाकत राजौरी में आतंकी धकेलने की कोशिश, पुंछ में छापामारी जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 15, 2025 18:18 IST2025-06-15T18:18:05+5:302025-06-15T18:18:05+5:30

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर घुसपैठ का यह पहला दुस्साहस है। सूत्रों के अनुसार, केरी सेक्टर में देर रात एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी।

Pakistan again tries to push terrorists into Rajouri, raids continue in Poonch | पाकिस्‍तान की फिर नापाक हिमाकत राजौरी में आतंकी धकेलने की कोशिश, पुंछ में छापामारी जारी

पाकिस्‍तान की फिर नापाक हिमाकत राजौरी में आतंकी धकेलने की कोशिश, पुंछ में छापामारी जारी

जम्‍मू: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान करारी मात खाने के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से राजौरी जिला के केरी सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ का प्रयास किया, जिसे सतर्क जवानों ने विफल बना दिया। इसके बाद एलओसी पर सतर्कता बढ़ाते हुए सेना ने बड़ा तलाशी अभियान चलाया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद एलओसी पर घुसपैठ का यह पहला दुस्साहस है। सूत्रों के अनुसार, केरी सेक्टर में देर रात एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी।

घुसपैठ की आशंका को देखते हुए जवान सतर्क हो गए और उन्होंने आसपास की चौकियों पर तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल एलओसी पार करने का प्रयास कर रहा था। जवानों ने आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद आतंकी वापस भाग गए। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को सीमावर्ती पुंछ जिले में कई जगहों पर आतंकवाद विरोधी छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि सौजियां और आसपास के इलाकों में आठ जगहों पर छापेमारी चल रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने और पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा भोले-भाले युवाओं को विध्वंसक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल करने के प्रयासों को विफल करने के लिए एक साथ छापेमारी की। इस महीने की शुरुआत में पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में पांच दर्जन से अधिक जगहों पर इसी तरह की छापेमारी की थी।

Web Title: Pakistan again tries to push terrorists into Rajouri, raids continue in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे