कोरोना संकटः कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा ने किया वित्तीय पैकेज का ऐलान, कहा- नाई और ड्राइवरों को देंगे 5000 रुपये का मुआवजा 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2020 12:16 PM2020-05-06T12:16:47+5:302020-05-06T12:16:47+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने 3500 बसों और ट्रेनों से लगभग 1 लाख लोगों को उनके घर वापस भेज दिया है। मैंने प्रवासी श्रमिकों से यहां रहने की अपील भी की है क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।

package of Rs 1610 crores will be released as COVID-19 financial package says Karnataka CM BS Yeddyurappa | कोरोना संकटः कर्नाटक CM बीएस येदियुरप्पा ने किया वित्तीय पैकेज का ऐलान, कहा- नाई और ड्राइवरों को देंगे 5000 रुपये का मुआवजा 

बीएस येदियुरप्पा ने किया वित्तीय पैकेज का ऐलान। (फाइल फोटो)

Highlights बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार (06 मई) को वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही यह पैकेज जारी किया जाएगाा। 

बेंगलुरुः कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म करने के लिए देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार (06 मई) को वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही यह पैकेज जारी किया जाएगाा। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वित्तीय पैकेज के रूप में 1610 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। इस दौरान 2 लाख, 30 हजार, नाइयों और 7 लाख, 75 हजार ड्राइवरों को 5,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने 3500 बसों और ट्रेनों से लगभग 1 लाख लोगों को उनके घर वापस भेज दिया है। मैंने प्रवासी श्रमिकों से यहां रहने की अपील भी की है क्योंकि निर्माण कार्य अब फिर से शुरू हो गया है।


आपको बता दें, बीते दिन कर्नाटक में कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई और संक्रमितों की संख्या 673 हो गई और 331 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। राज्य में कोविड-19 के 312 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें से 306 मरीजों को अस्पताल के पृथक-वास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। छह मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। उपचार के बाद ठीक हुए दस मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। 

राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई जिनमें से एक महिला 62 वर्ष की थी जो विजयपुरा की रहने वाली थी। महिला पहले से कई बीमारियों से ग्रसित थी और उसे तीन मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरी मौत दावणगेरे की 50 वर्षीय एक महिला की हुई जिसे सांस की बीमारी से भी ग्रसित थी। 

कोविड-19 के नए सामने आए 22 मामलों में से 12 दावणगेरे के और तीन बेंगलुरु शहरी के हैं। इसके अलावा दो बागलकोट और बल्लारी, दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, हावेरी और धारवाड़ जिले से एक-एक मामला सामने आया। 

Web Title: package of Rs 1610 crores will be released as COVID-19 financial package says Karnataka CM BS Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे