संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे पी चिदंबरमः नलिनी

By भाषा | Published: December 4, 2019 06:28 PM2019-12-04T18:28:54+5:302019-12-04T18:28:54+5:30

उन्होंने बताया कि उनके शाम को तिहाड़ जेल से रिहा होने की संभावना है। वरिष्ठ वकील नलिनी ने कहा कि वह खुश है कि उनके पति को जमानत मिली। अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बाद वह राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होना शुरू करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर को समाप्त होगा।

P. Chidambaram to take part in winter session of Parliament: Nalini | संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे पी चिदंबरमः नलिनी

प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 

Highlightsशिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया।शिवगंगा लोकसभा सीट का पी चिदंबरम ने कई बार प्रतिनिधित्व किया है और अब वह तमिलनाडु से राज्यसभा के सदस्य हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें (पूर्व वित्त मंत्री) उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि वह संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि उनके शाम को तिहाड़ जेल से रिहा होने की संभावना है। वरिष्ठ वकील नलिनी ने कहा कि वह खुश है कि उनके पति को जमानत मिली। अपने स्वास्थ्य की देखभाल के बाद वह राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होना शुरू करेंगे। संसद का शीतकालीन सत्र 13 दिसम्बर को समाप्त होगा।

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के पुत्र और शिवगंगा लोकसभा सीट से सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत किया। शिवगंगा लोकसभा सीट का पी चिदंबरम ने कई बार प्रतिनिधित्व किया है और अब वह तमिलनाडु से राज्यसभा के सदस्य हैं।

आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पी चिदंबरम को बुधवार को राहत प्रदान करते हुये उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले से मिली रकम से संबंधित धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 

Web Title: P. Chidambaram to take part in winter session of Parliament: Nalini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे