लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में ऑक्सीजन, टीके की कमी, जीएसटी बकाये का मुद्दा उठा

By भाषा | Published: April 19, 2021 09:49 PM2021-04-19T21:49:57+5:302021-04-19T21:49:57+5:30

Oxygen, vaccine shortage, GST dues issue arose in meeting with Lok Sabha Speaker | लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में ऑक्सीजन, टीके की कमी, जीएसटी बकाये का मुद्दा उठा

लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में ऑक्सीजन, टीके की कमी, जीएसटी बकाये का मुद्दा उठा

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा राज्यों के संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचेतक तथा विपक्ष के नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक की । सूत्रों ने बताया कि इसमें ऑक्सीजन, दवा और टीके की कमी तथा राज्यों के जीएसटी बकाये का मुद्दा उठा ।

उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों सहित लोकतांत्रिक संस्थाओं को सामूहिक रूप से कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जनता के बीच में रहकर व्यापक प्रयास करने के वास्ते प्रेरित किया जाये।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीठासीन अधिकारीगण अपने-अपने राज्यों के विधान मण्डलों में कंट्रोल रूम स्थापित करें, जो सभी जनप्रतिनिधियों से जुड़े रहें। इसके माध्यम से प्राप्त सूचनाएं एवं जनता की कठिनाइयों को सरकार तक पहुंचाने का काम करें।

उन्होंने कहा कि केन्द्र से संबंधित कोई विषय हो, तो वे लोकसभा कंट्रोल रूम तक पहुंचाएं।

सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान महाराष्ट्र के नेताओं ने ऑक्सीजन, दवा और टीके की कमी का मुद्दा उठाया ।

उन्होंने कहा कि नेताओं ने राज्यों के जीएसटी बकाये को जारी करने का मुद्दा भी उठाया ।

बैठक के बाद बिरला ने संवाददाताओं से कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी जन प्रतिनिधियों को लोगों के कल्याण के लिये एक टीम के रूप में काम करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen, vaccine shortage, GST dues issue arose in meeting with Lok Sabha Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे