कर्नाटक के चामराजनगर में 24 लोगों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत, राहुल गांधी ने पूछा-मरे गए या मारे गए !

By दीप्ती कुमारी | Published: May 3, 2021 04:18 PM2021-05-03T16:18:18+5:302021-05-03T16:18:18+5:30

कर्नाटक के चामराजगंज में ऑक्सीजन की कमी से 24 लोगों की मौत हो गई है । 24 लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया हालांकि जिला प्रभारी और शित्रा मंत्री सुयश कुमार ने कहा कि सभी 24 मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हो सकती है और उन्होंने इस घटना की डेथ ऑडिट रिपोर्ट मांगी है ।

oxygen shortage in karnatak 24 patients most infected from corona die in chamrajganj | कर्नाटक के चामराजनगर में 24 लोगों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत, राहुल गांधी ने पूछा-मरे गए या मारे गए !

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत, सीएम ने बुलाई आपात कैबिनेट बैठकराहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा- मरे गए या मारे गए ? जिला प्रभारी मंत्री और शित्रा मंत्री सुयश कुमार ने कहा कि 24 लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं जा सकती

बेंगलुरू : कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी के कारण 23 कोरोना संक्रमित सहित 24 लोगों की जान चली गई । इस बात की खबर लगते है कि मृतकों के परिजनों  चामराजनगर जिला अस्पताल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । उन्होंने हॉस्पिटल पर ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया ।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मर गए या मारे गए ? उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं । सिस्टम के जागने से पहले  लोगों को कितना संघर्ष करना पड़ेगा । '

मौत सिर्फ ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई 

इस बीच चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री और शिक्षा मंत्री  एस सुरेश कुमार ने जिला प्रशासन को एक डेथ ऑडिट रिपोर्ट देने का आदेश दिया है ।  उन्होंने दावा किया है कि सभी मौतें  ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई । कुमार ने कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि सभी 24 मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई हैं । दरअसल ये मौत रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है जबकि ऑक्सीजन की कमी  सोमवार को 12.30 से 2.30 के बीच हुई है  । वह चामराजनगर अस्पताल स्थिति का जायजा लेने भी गए थे । 

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने जिला  डिप्टी कमिश्नर को फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली । साथ ही सीएम ने कल आपात कैबिनेट बैठक भी बुलाई है । सुरेश कुमार के अनुसार , डेथ की ऑडिट रिपोर्ट इस बात का विवरण होगा कि मरीज किस बीमारी से पीड़ित थे , क्या उनकी कोई कॉमरेडिटी थी और उन्हें किस राज्य के अस्पताल से भर्ती कराया गया था । 

हालांकि उन्होंने कहा कि 6000 लीटर तरल मेडिकल ऑक्सीजन का स्टोक था लेकिन अतिरिक्त सिलेंडर की भी आवश्यकता थी । उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर मैसूरू से आने वाला था लेकिन कुछ समस्या की वजह से नहीं आ सका । 
 

Web Title: oxygen shortage in karnatak 24 patients most infected from corona die in chamrajganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे