विदेशी सहायता के रूप में मिले ऑक्सीजन सांद्रक सीमा शुल्क विभाग के पास नहीं हैं रुके: केंद्र

By भाषा | Published: May 6, 2021 02:23 PM2021-05-06T14:23:00+5:302021-05-06T14:23:00+5:30

Oxygen concentrators received as foreign aid are not with Customs Department: Center | विदेशी सहायता के रूप में मिले ऑक्सीजन सांद्रक सीमा शुल्क विभाग के पास नहीं हैं रुके: केंद्र

विदेशी सहायता के रूप में मिले ऑक्सीजन सांद्रक सीमा शुल्क विभाग के पास नहीं हैं रुके: केंद्र

नयी दिल्ली, छह मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विदेश से सहायता के रूप में मिला कोई भी ऑक्सीजन सांद्रक किसी भी आयात बंदरगाह पर सीमा शुल्क अधिकारियों के पास अटका हुआ नहीं है और उन्हें तेजी से मंजूरी दी जा रही है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अपनी सामूहिक लड़ाई में मदद के लिए वैश्विक सहायता के तौर पर तीन हजार ऑक्सीजन सांद्रक मिले हैं।

मंत्रालय ने बताया कि चीन ने 1000 ऑक्सीजन सांद्रक भेजे हैं, आयरलैंड ने 700, ब्रिटेन ने 669, मॉरीशस ने 200, उज़्बेकिस्तान ने 151, ताइवान ने 150, रोमानिया ने 80, थाइलैंड ने 30 और रूस ने 20 ऑक्सजीन सांद्रक भेजे हैं।

कुछ खबरों में दावा किया गया है कि ऑक्सीजन सांद्रक सीमाशुल्क विभाग के गोदामों में मंजूरी नहीं मिलने की वजह से पड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा, “ खबर पूरी तरह से गलत है, तथ्यों पर आधारित नहीं है और बिना किसी अधार की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सीमाशुल्क विभाग के पास ऐसा कुछ रूका हुआ नहीं है। भारतीय सीमा शुल्क विदेश से आने वाली सभी खेपों को तेजी से मंजूरी दे रहा है और किसी भी आयात बंदरगाह में इस तरह का कुछ रूका हुआ नहीं है।”

बयान में कहा गया है कि ऑक्सीजन सांद्रकों को या तो तृतीयक देखभाल संस्थानों में दिया गया है या फिर आपूर्ति के लिए भेज दिया गया है। राहत सामग्री को सड़क और हवाई मार्ग से भेजा गया है।

उसमें बताया गया है कि कोई भी ऑक्सीजन सांद्रक सीमाशुल्क विभाग के गोदाम में पड़ा हुआ नहीं है और यह स्पष्ट है।

इस बाबत तीन मई को वित्त मंत्रालय ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी थी और कहा था कि सीमा शुल्क विभाग के गोदामों में कोई ऑक्सीजन सांद्रक नहीं पड़ा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oxygen concentrators received as foreign aid are not with Customs Department: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे