Video: सीएम योगी के हैदराबाद के नाम बदलने पर ओवैसी का पलटवार, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन शहर का नाम नहीं बदलेगा

By अनुराग आनंद | Published: November 29, 2020 07:13 AM2020-11-29T07:13:34+5:302020-11-29T07:17:50+5:30

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्‍ड ट्रंप का आना बाकी है।

Owaisi's reversal on CM Yogi's name change to Hyderabad, his breeds will be destroyed but the name of the city will not change | Video: सीएम योगी के हैदराबाद के नाम बदलने पर ओवैसी का पलटवार, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन शहर का नाम नहीं बदलेगा

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने सत्ताधारी तेलंगाना टीआरएस और एआईएमआईएम पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे ''लूट'' की छूट नहीं देंगे।

हैदराबादहैदराबाद में होने वाले निकाय चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की रैली ने एक रैली की है। इस रैली के जवाब में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक सभा कर योगी के बयान पर पलटवार किया।

अपने भाषण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ' जो शख्स (योगी आदित्‍यनाथ) हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है, उनकी नस्लें तबाह हो जाएगी लेकिन इस शहर का नाम नहीं बदलेगा। हम अली के नाम लेवा हैं। हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है-

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्‍ड ट्रंप का आना बाकी है। ओवैसी ने कहा कि चाहे ट्रंप भी क्‍यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का हाथ पकड़कर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन ट्रंप भी गड्ढे में गिर गए। ओवैसी ने जिन्‍ना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में सत्ताधारी टीआरएस और एआईएमआईएम पर हमला बोला- 

हैदराबाद निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

योगी ने कहा कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे ''लूट'' की छूट नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा ''भाग्यनगर'' हो सकता है। 

एक दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले शुक्रवार रात को भाजपा की प्रचार अभियान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, '' अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 12 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच सकती है तो केसी राव की सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के खातों में पैसे क्यों नहीं भेजे?'' 

योगी ने आरोप लगाया कि यदि ''टीआरएस और एआईएमआईएम'' का गठबंधन निकाय चुनाव में जीत हासिल करता है तो जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाएंगी।  

Web Title: Owaisi's reversal on CM Yogi's name change to Hyderabad, his breeds will be destroyed but the name of the city will not change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे