मुसलमानों का हमदर्द बताने वाले भाजपा के बड़े सहयोगी ओवैसी पैसों के बैग के साथ आ रहे हैंः ममता

By भाषा | Published: November 20, 2019 05:06 PM2019-11-20T17:06:07+5:302019-11-20T17:06:07+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय से बाहर से आ रहे नेताओं पर भरोसा नहीं करने की अपील की करते हुए कहा कि केवल राज्य के नेताओं पर विश्वास करें क्योंकि केवल वे ही पश्चिम बंगाल के लोगों के हित के लिए लड़ सकते हैं।

Owaisi, a big ally of BJP, who is a sympathizer of Muslims, is coming with a bag of money: Mamta | मुसलमानों का हमदर्द बताने वाले भाजपा के बड़े सहयोगी ओवैसी पैसों के बैग के साथ आ रहे हैंः ममता

सीएम ममता बनर्जी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला।

Highlightsऔवेसी ने कहा, "तृणमूल प्रमुख के राज्य में विकास के सूचकों पर मुसलमानों की हालत सबसे खराब है।’’ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि हैदराबाद से पैसों के बैग लेकर यहां आ रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि हैदराबाद से पैसों के बैग लेकर यहां आ रहे और मुसलमानों का हमदर्द होने का दावा करने वाले नेता भाजपा के सबसे बड़े सहयोगी हैं।

बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय से बाहर से आ रहे नेताओं पर भरोसा नहीं करने की अपील की करते हुए कहा कि केवल राज्य के नेताओं पर विश्वास करें क्योंकि केवल वे ही पश्चिम बंगाल के लोगों के हित के लिए लड़ सकते हैं। बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ उन नेताओं पर विश्वास नहीं करें जो बाहर से आते हैं और खुद को आपका (अल्पसंख्यकों का) हमदर्द दिखाने की कोशिश करते हैं। केवल बंगाल के नेता ही आपके हित के लिए लड़ सकते हैं। हैदराबाद से पैसों के बैग के साथ आने वाले नेता और खुद को मुसलमानों का हमदर्द बताने वाले भाजपा के सबसे बड़े सहयोगी हैं।’’

गौरतलब है कि कूचबिहार में सोमवार को एक कार्यक्रम में इशारों ही इशारों में ओवैसी पर निशाना साधते हुए लोगों से हैदराबाद से आने वाले "अल्पसंख्यक चरमपंथियों" की बातों में नहीं आने के लिये कहा था। ममता के इस बयान पर पलटवार करते हुए औवेसी ने कहा, "तृणमूल प्रमुख के राज्य में विकास के सूचकों पर मुसलमानों की हालत सबसे खराब है।’’ 

Web Title: Owaisi, a big ally of BJP, who is a sympathizer of Muslims, is coming with a bag of money: Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे