YouTube पर राज्यसभा टीवी के हुए 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, उपराष्ट्रपति नायडू ने दी बधाई

By भाषा | Published: January 2, 2020 05:45 PM2020-01-02T17:45:51+5:302020-01-02T17:46:24+5:30

यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 40 लाख को पार कर गई है।’’ नायडू ने कहा कि अगस्त 2017 में यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 4.5 लाख थी और बीते 29 महीने में इसके आधार में 888 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

Over 4 million RSTV subscribers on YouTube, venkaiah naidu congratulates | YouTube पर राज्यसभा टीवी के हुए 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, उपराष्ट्रपति नायडू ने दी बधाई

आरएसटीवी का स्वामित्व और संचालन राज्यसभा करता है और इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी।

Highlightsयूट्यूब पर राज्यसभा टीवी के 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर बधाई दी। नायडू ने कहा कि अगस्त 2017 में यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 4.5 लाख थी

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने यूट्यूब पर राज्यसभा टीवी (आरएसटीवी) के 40 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर बृहस्पतिवार को उसे बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही आरएसटीवी यूट्यूब सब्सक्राइबर के मामले में अब देश के शीर्ष 10 समाचार चैनलों में शुमार हो गया है और कई बड़े चैनल इससे पीछे हैं। ऊपरी सदन के सभापति ने कई ट्वीट किए।

उन्होंने कहा कि ‘‘यह जानकर खुशी हुई कि यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 40 लाख को पार कर गई है।’’ नायडू ने कहा कि अगस्त 2017 में यूट्यूब पर आरएसटीवी के सब्सक्राइबर की संख्या 4.5 लाख थी और बीते 29 महीने में इसके आधार में 888 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये बातें एक सूचनाप्रद एवं शैक्षिक मंच के तौर पर चैनल की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती हैं। यह सही सामग्री और गंभीर प्रस्तुति देखने की दर्शकों की इच्छा को भी दर्शाता है। इस उपलब्धि के लिए मैं सभी संबंधित लोगों को बधाई देता हूं।’’ आरएसटीवी का स्वामित्व और संचालन राज्यसभा करता है और इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी।

राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने के अलावा चैनल पर संसदीय मामलों और मौजूदा विषयों पर गंभीर विश्लेषण होते हैं। इस बीच नायडू ने संसदीय कार्यवाही के प्रसारण पर होने वाले खर्च को कम करने और अतिरिक्त खर्च में कटौती करने के मकसद से लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। 

Web Title: Over 4 million RSTV subscribers on YouTube, venkaiah naidu congratulates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे