मांगें पूरी नहीं होने पर लोगों ने उठाया अनोखा कदम, 300 अनुसूचित जाति परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 17, 2018 04:47 AM2018-08-17T04:47:51+5:302018-08-17T04:47:51+5:30

हरियाणा के जींद में अपनी मांगों को लेकर छह माह से लघु सचिवालय के बाहर अनुसूचित जाति के लोग बैठे थे। लेकिन अब करीब 300 परिवारों के 500 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया।

over 300 dalits family convert to buddhism in haryana | मांगें पूरी नहीं होने पर लोगों ने उठाया अनोखा कदम, 300 अनुसूचित जाति परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म

मांगें पूरी नहीं होने पर लोगों ने उठाया अनोखा कदम, 300 अनुसूचित जाति परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म

हरियाणा के जींद में अपनी मांगों को लेकर छह माह से लघु सचिवालय के बाहर अनुसूचित जाति के लोग बैठे थे। लेकिन अब करीब 300 परिवारों के 500 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया। खबर के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन लोगों धर्म परिवर्तन करते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाया है।  दरअसल दो महीने पहले इसी तरह से 120 लोगों ने दिल्ली के लद्दाख बुद्ध भवन में जाकर बौद्ध धर्म अपनाया था। जिसके बाद अब 300 लोग उसी राह पर चले हैं।

अनुसूचित समाज के नेता दिनेश खापड़ ने इस मामले में कहा  है कि अदल अलग तरह की मांगों को लेकर समाज के लोग करीब छह महीने से धरने पर बैठे हैं,लेकिन सरकार की ओर से उनको पूरी तरह से अनदेखा किया गया और उनकी सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही। वे कोई नई मांग नहीं कर रहे, बल्कि सरकार द्वारा मानी गई मांगों पर अमल की बात कह रहे हैं। 

इन लोगों की मांग है कि प्रदेश में हुए एससी वर्ग की महिलाओं के साथ गैंगरेप के मामलों में सीबीआई जांच शुरू नहीं हुई है और पीड़ित के परिजन को नौकरी भी नहीं दी गई है। समाज की दूसरी मांग है कि उनके समाज के शहीदों की याद में सरकार स्मारक बनवाए साथ हीआश्रितों को नौकरी देने की मांग अधूरी है। 

इसी तरह की कुछ मांगों को लेकर लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। वही, उनके द्वारा  इन सब मांगों को लेकर कईं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में अब 300 लोगों ने उत्तराखंड बौद्ध भिक्षु प्रधान प्रेम सागर ने कहा कि इनकी सही मायने में इनकी घर वापसी हुई है। क्योंकि प्राचीन काल में ये सब बौद्ध थे, लेकिन समय के साथ ये गुमराह हो गए थे। ऐसे में अब सवाल हरियाणा सरकार की लापरवाही पर उठ रहे हैं।

Web Title: over 300 dalits family convert to buddhism in haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे