कश्मीरी पंडितों के संगठन ने नागरिकता संशोधन कानून का किया स्वागत, कहा-देश मोदी के साथ खड़ा है

By भाषा | Published: December 15, 2019 07:22 PM2019-12-15T19:22:03+5:302019-12-15T19:22:03+5:30

विस्थापित कश्मीरी पंडितों के संगठन पनून कश्मीर ने रविवार को संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत करते हुए कहा कि संपूर्ण राष्ट्र पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

organization of Kashmiri Pandits welcomed the Citizenship Amendment Act, said - the country stands with Modi | कश्मीरी पंडितों के संगठन ने नागरिकता संशोधन कानून का किया स्वागत, कहा-देश मोदी के साथ खड़ा है

कश्मीरी पंडितों के संगठन ने नागरिकता संशोधन कानून का किया स्वागत, कहा-देश मोदी के साथ खड़ा है

विस्थापित कश्मीरी पंडितों के संगठन पनून कश्मीर ने रविवार को संसद के दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत करते हुए कहा कि संपूर्ण राष्ट्र पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।

नून कश्मीर के संयोजक अग्निशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “संसद द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक का पारित होना भारत के राजनैतिक सांस्कृतिक औपनिवेशिकता से पूर्ण रूप से अलग होने के संकल्प को दर्शाता है। राष्ट्रीय एकता के लिए भारतीय मानस का औपनिवेशिकता से अलग होना अत्यावश्यक है।”

अग्निशेखर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान में प्रताड़ित किये जा रहे हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने का फैसला औपनिवेशिक दासता के दौरान हिन्दुओं पर किये गए अत्याचार की सुध लेने का बहुत बड़ा निर्णय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक भारत राज्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिन्दुओं के नरसंहार पर मूकदर्शक बना रहा। 

Web Title: organization of Kashmiri Pandits welcomed the Citizenship Amendment Act, said - the country stands with Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे